menu-icon
India Daily

Video: लंबा सफर तय करना है...अभिषेक शर्मा को वसीम अकरन ने दी नसीहत

वसीम अकरम बड़े प्यार से अभिषेक को कुछ बता रहे हैं. वसीम उनकी तारीफ कर रहे थे और हौसला बढ़ा रहे थे. अभिषेक शर्मा टी20 में टीम इंडिया के ओपनर हैं और कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड़ के खिलाफ वानखडे में 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
India vs Pakistan
Courtesy: Social Media

दुंबई में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया. भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया.  मैच को देखने कई दिग्गज खिलाड़ी और एक्टर पहुंचे. क्रिकेटर अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव स्टैंड्स में बैठे थे. इस बीच अभिषेक शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. अभिषेक को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज बसीम अकरम से बात करते देखा गया. 

वसीम अकरम बड़े प्यार से अभिषेक को कुछ बता रहे हैं. वसीम उनकी तारीफ कर रहे थे और हौसला बढ़ा रहे थे. अभिषेक शर्मा टी20 में टीम इंडिया के ओपनर हैं और कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड़ के खिलाफ वानखडे में 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. 

वीडियो में वसीम अकरम को कहते सुना गया कि आपकी वह जबरदस्त पारी थी, मैंने उसे देखा और बहुत मजा आया. ये अभी शुरुआत है आगे और बेहतर करना है. लंबा सफर तय करना है. सिर नीचे रखो और फोरस रहो आगे काफी कुछ करना है. 

अभिषेक शर्मा अपनी ताबातोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. शुरुआत के ओवर में लंबे-लंबे शॉट खेलते हैं और गेंदबाजों पर दवाब बना देते हैं. शोएब अख्तर ने भी उनकी तारीफ की और कहा अभिषेक कमाल का प्लेयर है. वह किसी की इज्जत नहीं करता और काफी मारता है. मैं भी इस युवा प्लेयर को पसंद करता हूं.