भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया इस मैच को भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट मैच होगा, जिसमें पिंक गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के साथ मैच खेल रही है. इस मैच में रोहित शर्मा भी खेल रहे थे. मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा फैंस के बीच पहुंचे और ऑटोग्राफ दिया.
रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से चूकने के बाद आखिरकार भारतीय टीम से जुड़ गए. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए भारत में ही रुके थे. भारतीय कप्तान पर्थ में जीत के दौरान टीम के साथ जुड़े, उसके बाद कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में भाग लिया. रोहित कैनबरा में प्रशंसकों से बातचीत करने के लिए भी मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में कई फैंस उनसे ऑटोग्राफ मांगते दिख रहे हैं. इसने एक शख्स ने कहा रोहित भाई दस साल हो गई मैं ऑटोग्राफ लेने की कोशिश कर रहा हूं. साथ उसने नारा लगाया मुंबई का राजा कौन? यह सुनकर रोहित हंस पड़े और उसकी तरफ चले गई. वीडियो में रोहित को ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है, लेकिन एक युवा प्रशंसक उनसे सेल्फी के लिए भी कहता है.
The wait of a decade finally ends. A fan waited for 10 years to get a @ImRo45 autograph and yesterday was his lucky day😊 #TeamIndia pic.twitter.com/miywxlE8gA
— BCCI (@BCCI) December 2, 2024
रोहित पीएम-XI के खिलाफ मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जिससे केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अपनी सफलता के बाद अपना ओपनिंग कॉम्बिनेशन जारी रखने का मौका मिला. हालांकि, रोहित के लिए यह सफल प्रदर्शन नहीं रहा, वह सस्ते में आउट हो गए क्योंकि ऑफ स्टंप के बाहर ड्राइव करने की कोशिश में वह विकेट के पीछे कैच आउट हो गए.