menu-icon
India Daily

Video: मेलबर्न का 'पुष्पा राज' बने नीतीश रेड्डी, फिफ्टी ठोक दिखाया फायर पावर

नीतीश रेड्डी ने 83वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर प्वाइंट पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की. जैसे ही गेंद बाउंड्री के पार गई उन्होंने फिल्म पुष्पा के अभिनेता अल्लू अर्जुन की तरह झुकेगा नहीं...वाला पोज किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Nitish Kumar Reddy
Courtesy: Social Media

नीतीश रेड्डी ने भारत को फॉलोऑन से बचा लिया है. मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने शानदार फिफ्टी ठोक दिया है. नीतीश रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। नीतीश ने अपना अर्धशतक लगाने के बाद पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया.

नीतीश रेड्डी ने 83वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर प्वाइंट पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की. जैसे ही गेंद बाउंड्री के पार गई उन्होंने फिल्म पुष्पा के अभिनेता अल्लू अर्जुन की तरह झुकेगा नहीं...वाला पोज किया. फिल्म के डॉयलग फ्लावर नहीं, फायर है मैं की तरह खुद को साबित कर दिया है. वे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे झुके नहीं और डटकर खेलते हुए भारत को सेफ पॉजिशन तक पहुंचा चुके हैं. 

तीसरे दिन का पहला सेशन मिलाजुला रहा. इस सेशन में 27 ओवर डाल गए और इंडिया ने 80 रन बनाने में दो बड़े विकेट गंवा दिए. ऋषभ पंत 28 और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए. 

भारत की पहली पारी

भारत की पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए. रोहित शर्मा पैंट कमिंस की गेंद पर कैच दे बैठे. इसके बाद केएल राहुल भी बोल्ड हो गए. इसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली ने इंटेंड दिखाया और जायसवाल के साथ मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन एक रन चुराने में रन आउट हो गए. इसके बाद कोहली भी बाहर जाती गेंद पर कीपर को कैच दे बैठे.