menu-icon
India Daily

Video: धोनी की सुरक्षा घेरा तोड़ा, व्हीलचेयर पर बैठी दादी के साथ ली सेल्फी

धोनी ने खुद महिला प्रशंसक का फोन लिया और एक सेल्फी ली, जिससे उसका दिन बन गया. इस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है. पूर्व भारतीय कप्तान हमेशा से ही अपनी विनम्रता और प्रशंसकों के साथ जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
ms DHONI
Courtesy: Social Media

एमएस धोनी का क्रेज आज भी बरकरार है. जहां भी जाते हैं फैंस से घिर जाते हैं. इस बीच धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट से निकलते समय एक बुजुर्ग महिला ने धोनी को आवाज दी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान जब टर्मिनल से बाहर निकले तो सुरक्षाकर्मियों से घिरे हुए थे. महिला फैन व्हीलचेयर पर बैठी थी. उन्होंने धोनी की आवाज दी. 

धोनी ने कुछ देर रुककर सुरक्षाकर्मियों को रोका और व्हीलचेयर पर बैठे प्रशंसक के पास चले गए. एक भावुक पल में, धोनी ने खुद महिला प्रशंसक का फोन लिया और एक सेल्फी ली, जिससे उसका दिन बन गया. इस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है.  पूर्व भारतीय कप्तान हमेशा से ही अपनी विनम्रता और प्रशंसकों के साथ जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं. उन्हें अक्सर प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाते और शुभकामनाएं देते हुए देखा जाता है, खास तौर पर अपने गृहनगर रांची में. प्रशंसक अक्सर क्रिकेट आइकन को बाइक चलाते या अपनी विंटेज कारों के साथ शहर में घूमते हुए देखते हैं.

एमएस धोनी ने पिछले कुछ सालों में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. हाल के दिनों में, 43 वर्षीय धोनी की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी है, जबकि लीग से उनके संन्यास की अटकलें लगातार जारी हैं. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई है, वहीं धोनी को बाहरी मैदानों पर भी जबरदस्त समर्थन मिला है. सोमवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में धोनी और सीएसके के मैच के दौरान पूरा स्टेडियम पीले रंग से सराबोर हो गया.

धोनी ने लखनऊ में अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया, उन्होंने मात्र 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर एक और यादगार फिनिशिंग पारी खेली.

Topics