Vidarbha vs Kerala, Final: टूट गया सचिन बेबी का दिल, अपने 100वें मैच में 98 रन पर हुए आउट

केरल के कप्तान सचिन 98 रन पर आउट हुए, शतक से चूक गए लेकिन क्या शानदार पारी थी. केरल ने तीसरे दिन 131/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान सचिन बेबी ने शानदार बल्लेबाजी की. टीम के लिए आदित्य सरवटे 79, अहम्मद इमरान 37 और मोहम्मद अजहरुद्दीन 34 रन बनाए.

Social Media

रणजी ट्रॉफी का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है. नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ और केरल की टीमें आमने-सामने हैं. मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को लंच तक केरल ने 5 विकेट खोकर 219 रन बना लिए थे. केरल के कप्तान सचिन बेबी  शतक से चूक गए. 100वां प्रथम श्रेणी मैच मैच में सचिन 98 रनों पर  आउट हो गए, 

 केरल के कप्तान सचिन 98 रन पर आउट हुए, शतक से चूक गए लेकिन क्या शानदार पारी थी. केरल ने तीसरे दिन 131/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान सचिन बेबी ने शानदार बल्लेबाजी की. टीम के लिए आदित्य सरवटे 79, अहम्मद इमरान 37 और मोहम्मद अजहरुद्दीन 34 रन बनाए. 

तीसरे दिन का खेल खत्म

तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है, विदर्भ ने पहली पारी में 37 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. सचिन बेबी ड्रेसिंग रूम में शांत दिखे, लेकिन वे सबसे पहले यह स्वीकार करेंगे कि उनके जल्दबाजी भरे शॉट ने विदर्भ को मुकाबले में वापस ला दिया. 

इससे पहले विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 379 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. उनके बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन विदर्भ के बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया.