वर्ल्ड चैंपियन वतन लौट आए हैं. 29 जून को टी20 के फाइनल में अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया गुरुवार को टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ दिल्ली पहुंची. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह से ही फैंस स्वागत के लिए उमड़े थे. राजधानी में देश के पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई पहुंची. मुंबई में टीम इंडिया ने ओपन बस में विक्ट्री परेड की. इस विक्ट्री परेड की शुरुआत नरीमन प्वाइंट से हुई और लगभग एक घंटे में टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंची.
विजय रथ पर सवार टीम की खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. हर खिलाड़ी जोश में दिखा. विक्ट्री परेड के दौरान हर खिलाड़ी एक के बाद एक बस की फ्रंट रो में आया और उन्होंने फैंस को हाथ जोड़कर थैक्स कहा. विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ ट्रॉफी को उठाया.
VIDEO OF INDIAN CRICKET HISTORY...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
- Rohit & Kohli together holding and raising the Trophy. ❤️ pic.twitter.com/JNcDeCzl9s
भारत की ओपन बस परेड के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के एकत्र होने के कारण मरीन ड्राइव पर यातायात जाम लग गया. मुंबई पुलिस को टीम इंडिया के जश्न से पहले नागरिकों को यातायात परामर्श जारी करना पड़ा. पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि नागरिकों से अनुरोध है कि वे मरीन ड्राइव की ओर जाने से बचें.
AN UNFORGETTABLE DAY 💙
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆#TeamIndia | #T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/FeT7VNV5lB
विजयी भारतीय टीम को करीब से देखने के लिए प्रशंसक पेड़ों और ट्रैफिक सिग्नल पर चढ़ गए . टी20 विश्व कप चैंपियन ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर खुली बस परेड के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया.
हमेशा शांत रहने वाले राहुल द्रविड़ भी टीम के खिलाड़ियों के रंग में रगे दिखे. बस में वो खुश नजर आए. मुंबई में हुई विक्ट्री परेड में भी जमकर इंजॉय करते नजर आए.
Rahul Dravid asking the crowd to cheer for Rohit Sharma as everyone was cheering for Virat Kohli ❤️ https://t.co/YQXRZzC0g0 pic.twitter.com/H45oMFS4fR
— Gaurav (@Melbourne__82) July 4, 2024
वनाखड़े स्टेडियम पहुंचते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा डांस करने लगे. विराट-रोहित का डांस करता देख बाकी के खिलाड़ी भी उनके साथ डांस करने लगे. दोनों आगे रहते हुए जीत का जश्न मनाया.
the way rohit and virat started dancing and everyone joined 😭🧿 pic.twitter.com/aNurjjkMgG
— vrutti (@KoiJaaneNa) July 4, 2024
Nothing beats watching them dance together 🥹🥳🕺💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/FOsEhaFpmv
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 4, 2024
वानखड़े स्टेडियम में रोंगटे खड़े करने वाला नाजार दिखा. मां तुझे सलाम गाना गूंज रहा था, विराट कोहली तिरंगा लिए इस गाने का गा रहे थे. उनके साथ हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और टीम के बाकी खिलाड़ी भी मां तुझे सलाम गाना गाते दिखे.
वंदे मातरम 🇮🇳 pic.twitter.com/j5D4nMMdF9
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
टीम इंडिया ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी थी. 29 जून के बाद 4 जुलाई का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यादगार रहा. लंबे समय से इस ट्रॉफी की ओर टकटकी लगाए बैठे भारतीय फैंस अपने चहेते स्टार्स के स्वागत के लिए दिल्ली से लेकर मुंबई तक की सड़कों पर उतर आए.