menu-icon
India Daily

Victory Parade: रोहित-विराट जमकर नाचे, फैंस के साथ गाया 'मां तुझे सलाम', दिल्ली से मुंबई तक मना जश्न

विजय रथ पर सवार टीम की खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. हर खिलाड़ी जोश में दिखा. विक्ट्री परेड के दौरान हर खिलाड़ी एक के बाद एक बस की फ्रंट रो में आया और उन्होंने फैंस को हाथ जोड़कर थैक्स कहा. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ ट्रॉफी को उठाया. वानखेड़े स्टेडियम में टीम ने फैंस के साथ मिलकर 'मां तुझे सलाम' गाया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Team india Victory Parade
Courtesy: Social Media

वर्ल्ड चैंपियन वतन लौट आए हैं. 29 जून को टी20 के फाइनल में अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया गुरुवार को टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ दिल्ली पहुंची. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह से ही फैंस स्वागत के लिए उमड़े थे. राजधानी में देश के पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई पहुंची.  मुंबई में टीम इंडिया ने ओपन बस में विक्ट्री परेड की. इस विक्ट्री परेड की शुरुआत नरीमन प्वाइंट से हुई और लगभग एक घंटे में टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंची.

विजय रथ पर सवार टीम की खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. हर खिलाड़ी जोश में दिखा. विक्ट्री परेड के दौरान हर खिलाड़ी एक के बाद एक बस की फ्रंट रो में आया और उन्होंने फैंस को हाथ जोड़कर थैक्स कहा. विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ ट्रॉफी को उठाया. 

मरीन ड्राइव हुआ ठप

भारत की ओपन बस परेड के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के एकत्र होने के कारण मरीन ड्राइव पर यातायात जाम लग गया. मुंबई पुलिस को टीम इंडिया के जश्न से पहले नागरिकों को यातायात परामर्श जारी करना पड़ा. पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि नागरिकों से अनुरोध है कि वे मरीन ड्राइव की ओर जाने से बचें.

विजयी भारतीय टीम को करीब से देखने के लिए प्रशंसक पेड़ों और ट्रैफिक सिग्नल पर चढ़ गए . टी20 विश्व कप चैंपियन ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर खुली बस परेड के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया.

जश्न में राहुल द्रविड़

हमेशा शांत रहने वाले राहुल द्रविड़ भी टीम के खिलाड़ियों के रंग में रगे दिखे. बस में वो खुश नजर आए. मुंबई में हुई विक्ट्री परेड में भी जमकर इंजॉय करते नजर आए.

रोहित-विराट का डांस 

वनाखड़े स्टेडियम पहुंचते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा डांस करने लगे. विराट-रोहित का डांस करता देख बाकी के खिलाड़ी भी उनके साथ डांस करने लगे. दोनों आगे रहते हुए जीत का जश्न मनाया. 

रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

वानखड़े स्टेडियम में रोंगटे खड़े करने वाला नाजार दिखा. मां तुझे सलाम गाना गूंज रहा था, विराट कोहली तिरंगा लिए इस गाने का गा रहे थे. उनके साथ हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और टीम के बाकी खिलाड़ी भी मां तुझे सलाम गाना गाते दिखे. 

टीम इंडिया ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी थी. 29 जून के बाद 4 जुलाई का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यादगार रहा. लंबे समय से इस ट्रॉफी की ओर टकटकी लगाए बैठे भारतीय फैंस अपने चहेते स्टार्स के स्वागत के लिए दिल्ली से लेकर मुंबई तक की सड़कों पर उतर आए.