IPL Auction 2025: केकेआर ने आज मेगा ऑक्शन में इतिहास रच दिया है. वह तीसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. केकेआर ने राइट टू मैच नियम का इस्तेमाल कर वेंकटेश अय्यर को अपने पास रखने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खरीदे
सभी को इंतजार अब खत्म हुआ. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन से पहले 2 दिन का मेगा ऑक्शन आज से शुरू हो गया है. इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में कुल 574 प्लेयर्स पर बोली लग रही है. सभी 10 टीमें आज खिलाड़ियों को खरीदकर अपना स्क्वाड पूरा करेंगी. नीलामी में कुल 204 प्लेयर्स बिकेंगे.
आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में आज से मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है. खिलाड़ियों पर टीमें बोली लगा रही है. इस बार 574 प्लेयर्स नीलामी में हैं. सबकी नजर केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोश बटलर, अर्शदीप सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों पर है, इन सभी पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.
आईपीएल नीलामी 2025 आईपीएल मेगा नीलामी में यह एक बड़ा आश्चर्यजनक रहा सबके लिए. मध्य प्रदेश के रहने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को आज रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स में 23.75 करोड़ रुपये में वापसी करते हुए एक बड़ा जैकपॉट मारा.
Venkatesh Iyer ➡️ #KKR, HERE WE GO! 😍
— JioCinema (@JioCinema) November 24, 2024
The Indian all-rounder is back with the Knight Riders for INR 23.75 cr!
Watch the #IPLAuction LIVE NOW on #JioCinema & #StarSports 👇🏻https://t.co/nuBiKyfyEh#TATAIPL #IPLAuctiononJioStar pic.twitter.com/K30odIxFXS
कैप्ड ऑलराउंडर्स के सेट 4 में चुने गए अय्यर, केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कड़ी बोली के बाद अपने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये से 11 गुना अधिक कीमत पर बिके.
नीलामी से पहले केकेआर ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिससे नीलामी में जाने से पहले उनके राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प समाप्त हो गए और बदले में उन्हें अय्यर की सेवाएं वापस पाने के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च करने पड़े, जिन्होंने 2021 में फ्रैंचाइज़ी के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. हालांकि इससे अय्यर की निकल पड़ी है.