चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट खेलने से किया इनकार! बोले- मेरे लिए रेड बॉल में खेलना...

Varun Chakravarthy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कमाल दिखाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी शानदार खेल दिखाने वाले स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने इस तरह का फैसला किया है और इसके पीछे का कारण भी स्टार खिलाड़ी ने बताया है.

Social Media

Varun Chakravarthy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कमाल दिखाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया और मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया. ऐसी चर्चा थी कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट से अलविदा कह सकते हैं. हलांकि, ऐसा नहीं हुआ और शर्मा ने संन्यास लेने से साफ इनकार कर दिया.

तो वहीं दूसरी तरफ उनके टेस्ट करियर को लेकर लगातार खबर सामने आ रही है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया है. बता दें कि टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी शानदार खेल दिखाने वाले स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने इस तरह का फैसला किया है और इसके पीछे का कारण भी स्टार खिलाड़ी ने बताया है.

वरूण चक्रवर्ती ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान

वरूण ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि " मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं लेकिन मेरी गेंदबाजी का स्टाइल ऐसा है कि मैं शायद इस फॉर्मेट में सफलता प्राप्त न कर सकूं. मैं बाकी स्पिनर्स के मुकाबले थोड़ी तेज गेंदबाजी करता हूं और ये एक बड़ा कारण है कि मैं रेड बॉल में नहीं खेल पा रहा हूं."

चक्रवर्ती ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " मेरी गेंदबाजी की जो शैली है, वो टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल नहीं है. रेड बॉल क्रिकेट में आपको 20-30 ओवर की गेंदबाजी करनी होगी. मैं जिस तरीके से गेंदबाजी करता हूं, उसको देखते हुए 10-12 ओवर ही कर सकता हूं. ऐसे में ये टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं होगा. इसी वजह से मैं सफेद रंग की क्रिकेट पर अपना ध्यान दे रहा हूं."

चक्रवर्ती का प्रथम श्रेणी करियर

अगर चक्रवर्ती की बात करें तो उन्होंने अपने करियर के दौरान मात्र एक प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया है लेकिन इसके बाद वे इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आए.