IPL 2025

13 साल के बिहारी ने VGT में मचाया कहर, लिस्ट A में फिफ्टी जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ बिहार के लिए सिर्फ 42 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेलकर सीनियर घरेलू क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जमाते हुए सुर्खियां बटोरीं.

Social Media

Vaibhav Suryavanshi:  13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी से बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में तहलका मचाया. 31 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने बारौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने आठ चौके और चार छक्के लगाए, और लिस्ट-A क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

वैभव ने भारत U19 के लिए भी कई शानदार पारियां खेली थी. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ 104 रन की शानदार पारी खेली थी, जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई थी. इसके बाद वह 2023 में भारत U19 टीम का हिस्सा बने और एशिया कप के फाइनल में अपनी टीम को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पांच मैचों में 176 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया था.

इस पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे एक मैच पहले वह 13 साल और 269 दिन की उम्र में बिहार टूर्नामेंट के पहले मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने थे.

13 साल की उम्र में बने थे करोड़पति

सूर्यवंशी की अद्भुत बल्लेबाजी ने उनकी कड़ी मेहनत और कौशल को साबित किया. उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी के ध्यान में ला दिया. आईपीएल ऑक्शन में 13 साल के इस क्रिकेटर के लिए एक शानदार बोली लगी, और अंत में राजस्थान रॉयल्स ने ₹1.1 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.

वैभव सूर्यवंशी ने भले ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनकी टीम इस मुकाबले को जीत नहीं पाई. बड़ोदरा ने इस मुकाबले को 36 रनों से अपने नाम किया.