menu-icon
India Daily

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल में पहले तूफानी शतक के साथ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ये महारिकॉर्ड भी किए अपने नाम

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़कर क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया.  बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने मात्र 35 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
vaibhav suryavanshi WON
Courtesy: X

Vaibhav Suryavanshi: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़कर क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने मात्र 35 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है.

“वैभव ने हर गेंदबाज को रिमांड पर लिया,” राजस्थान रॉयल्स के एक कोच ने उनकी पारी की तारीफ में कहा. इस पारी ने उन्हें क्रिस गेल (30 गेंद) के बाद टूर्नामेंट में सबसे तेज शतकवीरों की सूची में दूसरा स्थान दिलाया.

वैभव की विस्फोटक पारी

मैच में वैभव ने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्के के साथ शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज को एक ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. वैभव ने 17 गेंदों में अर्धशतक और 35 गेंदों में शतक पूरा किया. “उन्होंने अफगानिस्तान के करीम जनात के एक ओवर में 30 रन बनाकर मैच में अपना दबदबा बनाया. राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने शतक पूरा किया, जिसने स्टेडियम को तालियों से गूंज उठाया.

आईपीएल का सबसे तेज शतक

वैभव का यह शतक आईपीएल इतिहास में भारतीयों द्वारा सबसे तेज और ओवरऑल दूसरा सबसे तेज शतक है। सूची इस प्रकार है:

30 गेंद: क्रिस गेल (आरसीबी, 2013)

35 गेंद: वैभव सूर्यवंशी (आरआर, 2024)

37 गेंद: यूसुफ पठान (आरआर, 2010)

38 गेंद: डेविड मिलर (पीबीकेएस, 2013)

वैभव ने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.

वैभव का रिकॉर्ड

14 साल की उम्र में वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 18वें सीजन में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक और भारतीयों द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया.

करीम जन्नत का डेब्यू वैभव ने किया खराब 

वैभव की खतरनाक बल्लेबाजी ने ऐसा कहर बरपाया की गुजरात की तरफ से डेब्यू  करने वाले करीम जन्नत उसने समां गए. करीम के एक ओवर में वैभव ने 30 रन जड़ दिए.