menu-icon
India Daily

VIDEO: B Kumar की जादुई गेंदबाजी पर नाचते रहे बल्लेबाज, 4 ओवर में फेंक दीं 20 डॉट बॉल, दिए सिर्फ 4 रन

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने यूपी टी20 लीग में अपनी जादुई गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. उन्होंने एक मुकाबले में अपने 4 ओवर में सिर्फ 4 ही रन खर्च किए हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Bhuvneshwar Kumar
Courtesy: Twitter

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों, लेकिन उनकी गेंदबाजी में धार कम नहीं हुई. स्विंग मास्टर कहलाने वाले भुवी ने यूपी टी20 लीग में जादुई गेंदबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने अपने 4 ओवरों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब नचाया. भुवी की खतरनाक बॉलिंग का खौफ इतना था कि बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरस गए.

दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों उत्तर प्रदेश टी20 लीग में खेल रहे हैं. इस लीग में वो लखनऊ फाल्कंस का हिस्सा हैं. 6 सितंबर को लीग का 25वां मैच था. जिसमें उनकी टीम का मुकाबला काशी रुद्राज के खिलाफ था, जिसमें भुवी ने मैजिकल बॉलिंग की और अपने 4 ओवरों में सिर्फ 4 रन खर्च किए. इसमें एक मेडन ओवर भी था.



20 डॉट बॉल फेंकी

भले ही भुवनेश्वर कुमार कोई विकेट नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने विरोधी टीम पर ऐसा दबाव डाला कि पूरी टीम 111 के स्कोर पर सिमट गई. इस टारगेट को भुवी की टीम ने 13.5 ओवरों में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भुवी ने 4 ओवरों में कुल 24 बॉल फेंकी, जिनमें से 20 डॉट रहीं. 4 गेंदों पर एक-एक रन बने.



टी20 में फेंके हैं 10 मेडन ओवर

यूपी टी20 लीग में लखनऊ की टीम ने 5 सितंबर को गोरखपुर के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें भुवी ने कमाल की बॉलिंग की थी. अपने 3 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए थे. भुवी टीम इंडिया के स्टार बॉलर रहे हैं. उनके नाम  टी20 इंटरनेशनल में 10 ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड भी है. भारत के लिए 87 टी20 मैचों में उन्होंने 1791 गेंदों पर 2079 रन दिए हैं इस दौरान 90 शिकार किए.

34 साल हो चुकी है उम्र, 2 साल से टीम इंडिया में जगह नहीं

भुवी की उम्र 34 साल हो चुकी है. वो 2 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. इस स्टार बॉलर ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला नेपियर में नवंबर 2022 में खेला था, जिसमें 4 ओवरों में 35 रन खर्च किए थे. इसके बाद से ही उनकी टीम में वापसी नहीं हुई. आखिरी वनडे जनवरी 2022 जबकि आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में खेला था. आईपीएल के पिछले 3 सीजन में भुवी का प्रदर्शन फीका रहा था.