USA vs SA: अमेरिका ने भरी हुंकार पर नहीं जा सकी जीत की लाइन के पार, 18 रन से जीता साउथ अफ्रीका
USA vs SA Match: अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सुपर-8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान अमेरिका को 18 रनों से हरा दिया.अमेरिकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 194 रन बनाए. अमेरिकी टीम को जीत हासिल करने के लिए 195 रन बनाने थे लेकिन वह 6 विकेट खोकर मात्र 176 रन ही बना पाई.

USA vs SA Match: अमेरिका और साउथ अफ्रीका के मैच के साथ ही टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड की शुरुआत हो गई है. बुधवार को यह मुकाबला अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 18 रनों से जीत हासिल की है. एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. ओपनर क्विंटन डी कॉक ने तेज रफ्तार से फिप्टी लगाकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी.
एक समय तो दक्षिण अफ्रीकी टीम 200 रन बनाने की ओर बढ़ रही थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अमेरिका के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन अमेरिकी टीम 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रनों की पारी खेलने के लिए डी कॉक को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
जीत हासिल करने में छूटे पसीने
रन चेज के दौरान अमेरिकी टीम पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका से पिछड़ गई. अमेरिकी टीम ने 6 ओवर में 53 रन तो बनाए लेकिन अपने दो विकेट भी गंवा दिए. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पावरप्ले के दौरान 64 रन बनाए थे और मात्र एक विकेट खोया था. आखिर में ऐंड्रीस गौस और हरमीत सिंह की बैटिंग ने अफ्रीका के पक्ष में थोड़ा माहौल जरूर बनाया, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. ऐसे में कहा जा सकता है कि अमेरिका के खिलाफ जीत हासिल करने में दक्षिण अफ्रीकी टीम को पसीना छूट गया.
लीग मैच में ढाया था कहर
यह वही अमेरिकी टीम है जिसने लीग मैच में पाकिस्तानी टीम को मात दी थी. वहीं, कनाडा को 7 विकेट से हराया था. अमेरिका का एक मैच बारिश के कारण धुल गया था जिस वजह से उसने सुपर 8 में एंट्री ली थी. सुपर -8 के पहले मुकाबले में अमेरिकी टीम का वह जलवा देखने को नहीं मिला जो उसने लीग मैच में दिखाया था. अमेरिका की ओर से गौस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 47 गेंदों पर नॉटआउट 80 रनों की पारी खेली. वहीं, स्टीवन टेलर ने 24 और हरमीत सिंह ने 38 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके. वहीं, नॉर्किया, महाराज, और तबरेज शम्सी को 1-1 सफलता मिली.
टूर्नामेंट में 50+ ओवर फेंकने वाले 58 गेंदबाजों में नॉर्खिया का औसत (10.16), स्ट्राइक रेट (11.3) और इकॉनमी रेट (5.36) सबसे अच्छा है. 2024 के टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की लगातार पांचवीं जीत है जो कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में उसे लगातार जीत मिलने के रिकॉर्ड की बराबरी है. इससे पहले 2009 में साउथ अफ्रीका ने लगातार 5 मैचों में जीत हासिल की थी.
टी20 विश्वकप में हार के बाद भी आखिरी तक खेलने वाले ओपनर्स
- 63* क्रिस गेल बनाम श्रीलंका द ओवल 2009
- 67* सलमान बट बनाम न्यूजीलैंड ब्रिजटाउन 2010
- 71* मैक्स ओ'डॉड बनाम श्रीलंका जिलॉन्ग 2022
- 80* एंड्रीज गौस बनाम दक्षिण अफ्रीका नॉर्थ साउंड 2024
अमेरिका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (टी20आई)
- 101* स्टीवन टेलर बनाम जर्सी बुलावायो 2022
- 94* आरोन जोन्स बनाम कैन डलास 2024
- 80* एंड्रीज गौस बनाम दक्षिण अफ्रीका नॉर्थ साउंड 2024
- 72 स्टीवन टेलर बनाम अमेरिका दुबई 2019
टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट
- 30 एनरिक नॉर्खिया
- 30 डेल स्टेन
- 24 मोर्ने मोर्कल
- 22 कगिसो रबाडा