USA vs SA Match: अमेरिका और साउथ अफ्रीका के मैच के साथ ही टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड की शुरुआत हो गई है. बुधवार को यह मुकाबला अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 18 रनों से जीत हासिल की है. एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. ओपनर क्विंटन डी कॉक ने तेज रफ्तार से फिप्टी लगाकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी.
एक समय तो दक्षिण अफ्रीकी टीम 200 रन बनाने की ओर बढ़ रही थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अमेरिका के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन अमेरिकी टीम 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रनों की पारी खेलने के लिए डी कॉक को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
Powering on the Proteas 💥
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 19, 2024
Quinton de Kock takes home the @aramco POTM after his scintillating innings of 74 off 40 balls 🏅#T20WorldCup #USAvSA pic.twitter.com/0xk1pR0JAy
रन चेज के दौरान अमेरिकी टीम पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका से पिछड़ गई. अमेरिकी टीम ने 6 ओवर में 53 रन तो बनाए लेकिन अपने दो विकेट भी गंवा दिए. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पावरप्ले के दौरान 64 रन बनाए थे और मात्र एक विकेट खोया था. आखिर में ऐंड्रीस गौस और हरमीत सिंह की बैटिंग ने अफ्रीका के पक्ष में थोड़ा माहौल जरूर बनाया, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. ऐसे में कहा जा सकता है कि अमेरिका के खिलाफ जीत हासिल करने में दक्षिण अफ्रीकी टीम को पसीना छूट गया.
यह वही अमेरिकी टीम है जिसने लीग मैच में पाकिस्तानी टीम को मात दी थी. वहीं, कनाडा को 7 विकेट से हराया था. अमेरिका का एक मैच बारिश के कारण धुल गया था जिस वजह से उसने सुपर 8 में एंट्री ली थी. सुपर -8 के पहले मुकाबले में अमेरिकी टीम का वह जलवा देखने को नहीं मिला जो उसने लीग मैच में दिखाया था. अमेरिका की ओर से गौस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 47 गेंदों पर नॉटआउट 80 रनों की पारी खेली. वहीं, स्टीवन टेलर ने 24 और हरमीत सिंह ने 38 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके. वहीं, नॉर्किया, महाराज, और तबरेज शम्सी को 1-1 सफलता मिली.
टूर्नामेंट में 50+ ओवर फेंकने वाले 58 गेंदबाजों में नॉर्खिया का औसत (10.16), स्ट्राइक रेट (11.3) और इकॉनमी रेट (5.36) सबसे अच्छा है. 2024 के टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की लगातार पांचवीं जीत है जो कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में उसे लगातार जीत मिलने के रिकॉर्ड की बराबरी है. इससे पहले 2009 में साउथ अफ्रीका ने लगातार 5 मैचों में जीत हासिल की थी.
टी20 विश्वकप में हार के बाद भी आखिरी तक खेलने वाले ओपनर्स
अमेरिका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (टी20आई)