T20 World Cup: टी20 विश्व कप में आज भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला हो रहा है. अमेरिका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 111 रनों का बेहद आसान सा लक्ष्य रखा है. मैच में अमेरिका के बल्लेबाज भले ही अपने बल्ले से कोई खास रोमांच पैदा न कर पाए हों लेकिन भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने एक असंभव सा कैच पकड़कर महफिल लूट ली. जो शॉट शानदार छक्का होना चाहिए था उसे मोहम्मद सिराज ने कैच में तब्दील कर दिया और शानदार बैटिंग कर रहे अमेरिकी बल्लेबाज नीतीश कुमार को 27 रन पर चलता किया.
असंभव सा कैच लपकर छाए सिराज
मोहम्मद सिराज के इस कैच की हर तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर सिराज छाए हुए हैं. लोग उनके कैच को अविश्वसनीय बता रहे हैं.
Siraj, is this even real? 🙀#INDvsUSA #Siraj pic.twitter.com/JODZsY7TjJ
— OneCricket (@OneCricketApp) June 12, 2024
अर्शदीप की गेंद पर सिराज का शानदार कैच
अगर मोहम्मद सिराज इस कैच को छोड़ देते तो यह टीम इंडिया के लिए खतरनाक हो सकता था क्योंकि नीतीश कुमार घातक होते जा रहे थे. 8 ओवर में अमेरिका की टीम तीन विकेट खोकर मात्र 25 रन ही बना पाई थी, लेकिन इसके बाद नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला और 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाते हुए अमेरिका के स्कोरबोर्ड को आगे ले जाने की कोशिश की. जैसे ही नीतीश कुमार ने जैसे ही अर्शदीप सिंह की गेंद पर एक और छक्का लगाने की कोशिश की वह मोहम्मद सिराज के हाथों बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. कैच को लपकने के लिए सिराज ने हवा में ऊंची छलांग लगाई और नीतीश को चलता किया.
Siraj took a stunner pic.twitter.com/kJYMmupOS5
— mohsinali (@mohsinaliisb) June 12, 2024
घातक होती जा रही थी नीतीश-एंडरसन की जोड़ी
नीतीश कुमार और कोरी एंडरसन के बीच साझेदारी लगातार घातक होती जा रही थी लेकिन नीतीश के आउट होते ही मैच पूरी तरह से भारतीय टीम के कंट्रोल में आ गया. भारतीय क्रिकेट फैंस मोहम्मद सिराज के इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.