Year Ender 2024

4 ओवर में 10 रन और 6 विकेट...T20 World Cup से पहले CSK के मैच विनर ने रचा इतिहास

T20 world Cup 2024: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे मुस्तफिजुर रहमान ने अमेरिका टीम के खिलाफ 6 विकेट लेकर इतिहास रचा है.

twitter
India Daily Live

T20 world Cup 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान फॉर्म में लौट आए हैं. यूएसए के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपाया और अमेरिका क्रिकेट टीम की कमर तोड़ दी. उन्होंने 4 ओवरों  में सिर्फ 10 रन दिए और 6 विकेट निकालकर टीम को जीत दिला दी. ये वही मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था और अब इंटरनेशनल स्तर पर तबाही मचा रहे हैं.

रहमान बने हीरो, रचा इतिहास

दरअसल, बांग्लादेश और अमेरिका की टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीजन के शुरुआती 2 मैच यूएसए ने जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में बांग्लादेश ने कमाल किया और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर अपनी लाज बचा ली. यह मुकाबला 25 मई को ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स मैदान पर हुआ था, जिसमें मुस्तफिजुर रहमान हीरो रहे. टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश की तरफ से किसी भी गेंदबाज का यह बेस्ट स्पेल है.