menu-icon
India Daily

4 ओवर में 10 रन और 6 विकेट...T20 World Cup से पहले CSK के मैच विनर ने रचा इतिहास

T20 world Cup 2024: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे मुस्तफिजुर रहमान ने अमेरिका टीम के खिलाफ 6 विकेट लेकर इतिहास रचा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mustafizur Rahman
Courtesy: twitter

T20 world Cup 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान फॉर्म में लौट आए हैं. यूएसए के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपाया और अमेरिका क्रिकेट टीम की कमर तोड़ दी. उन्होंने 4 ओवरों  में सिर्फ 10 रन दिए और 6 विकेट निकालकर टीम को जीत दिला दी. ये वही मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था और अब इंटरनेशनल स्तर पर तबाही मचा रहे हैं.

रहमान बने हीरो, रचा इतिहास

दरअसल, बांग्लादेश और अमेरिका की टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीजन के शुरुआती 2 मैच यूएसए ने जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में बांग्लादेश ने कमाल किया और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर अपनी लाज बचा ली. यह मुकाबला 25 मई को ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स मैदान पर हुआ था, जिसमें मुस्तफिजुर रहमान हीरो रहे. टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश की तरफ से किसी भी गेंदबाज का यह बेस्ट स्पेल है.



मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 104 रन बना सकी. टीम के लिए ओपनर एंड्रीज़ गूस ने सबसे ज्यादा 15 गेंदों पर 27 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों तक भी नहीं पहुंच सका. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 10 रन दिए और 6 बड़े विकेट निकाले. उनके अलावा तंजीम, शाकिब और रिशाद को 1-1 विकेट मिले. 105 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 108 रन बना दिए और 10 विकेट से मैच जीता.



IPL 2024 में मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन?

मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मैचों में 14 विकेट लिए. वो चोट के चलते कुछ मैच नहीं खेल पाए. आखिरी के मुकाबले में उनकी गैरमौजूदगी में चेन्नई को हार भी झेलनी पड़ी. वो इस सीजन पहली बार चेन्नई टीम का हिस्सा थे. 29 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. खास बात ये है कि मुस्तफिजुर का इकॉनमी दस से कम 9.26 का रहा था.