T20 world Cup 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान फॉर्म में लौट आए हैं. यूएसए के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपाया और अमेरिका क्रिकेट टीम की कमर तोड़ दी. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 10 रन दिए और 6 विकेट निकालकर टीम को जीत दिला दी. ये वही मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था और अब इंटरनेशनल स्तर पर तबाही मचा रहे हैं.
Career-best T20I figures for Mustafizur Rahman!
— FanCode (@FanCode) May 26, 2024
4⃣-1⃣-🔟-6⃣
.
.#USAvBAN #FanCode pic.twitter.com/DywpKhJCnz
मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 104 रन बना सकी. टीम के लिए ओपनर एंड्रीज़ गूस ने सबसे ज्यादा 15 गेंदों पर 27 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों तक भी नहीं पहुंच सका. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 10 रन दिए और 6 बड़े विकेट निकाले. उनके अलावा तंजीम, शाकिब और रिशाद को 1-1 विकेट मिले. 105 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 108 रन बना दिए और 10 विकेट से मैच जीता.
Mustafizur Rahman recorded the best figures by a Bangladeshi in T20 internationals with 6 for 10 in the 3rd match of the series against the USA. This is the first six-wicket haul by a Bangladeshi bowler in T20 internationals.💥👏
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) May 25, 2024
#BCB #Cricket #BANvUSA #BDCricket #Bangladesh pic.twitter.com/tlX7lJT6z4
IPL 2024 में मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन?
मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मैचों में 14 विकेट लिए. वो चोट के चलते कुछ मैच नहीं खेल पाए. आखिरी के मुकाबले में उनकी गैरमौजूदगी में चेन्नई को हार भी झेलनी पड़ी. वो इस सीजन पहली बार चेन्नई टीम का हिस्सा थे. 29 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. खास बात ये है कि मुस्तफिजुर का इकॉनमी दस से कम 9.26 का रहा था.
Mustafizur Rahman with the first 6-fer for Bangladesh in T20Is ⚡
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 25, 2024
🔗 https://t.co/IeU65gVBoy | #USAvBAN pic.twitter.com/md8XQO7roY