menu-icon
India Daily

US Open: बेलारूस की एरिना सबालेंका बनीं चैंपियन, अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 7-5 से हराया

US Open: एरिया सबालेंका यूएस ओपन की चैंपियन बनी हैं. फाइनल मुकाबले में उन्होंने अमेरिका की जेसिका पेगुला को दो स्टेट सेट में हरा दिया. यह उनका 5वां ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
US OPEN
Courtesy: Social Medai

यूएस ओपन 2024 के विमेंस सिंगल्स में बेलारूस की एरिया सबालेंका ने खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने अमेरिका की जेसिका पेगुला को दो स्टेट सेट में हरा दिया. दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 7-5 से हराया. ये मैच 1 घंटे से भी कम चला. 

सबालेंका साल के आखिरी ग्रैंड स्लैंम की चैंपियन बनी हैं. यह उनका 5वां ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता है. 2023 में भी वे चैंपियन बनी थीं. वहीं, डबल्स कैटेगरी में 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2019 में यूएस ओपन का खिताब जीता था. एरिना सबालेंका 26 साल की हैं और उनसे और खिताब जीतने की उम्मीद है.

इगा स्वियातेक को हरा फाइनल में पहुंची थी पेगुला

यूएस ओपन के विमेंस सिंगल के सेमीफाइनल राउंड में सबालेंका ने अमेरिका की एमा नवारो को 6-3, 7-6 से हराकर फाइनल में जगब बनाई थी, जबकि वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक को बाहर करने वाली पेगुला ने चेक रिपब्लिक की कैरोलिन मुचोवा को 1-6, 6-4, 6-2 से हराया था.

मेंस के फाइनल में जैनिक सिनर का मुकाबला टेलर फ्रिट्ज से होगा

मेंस सिंगल्स का फाइनल भी आज ही खेला जाएगा. वर्ल्ड नंबर-वन इटली के जैनिक सिनर का मुकाबला अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा. दोनों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. सिनर ने ब्रिटेन के ड्रैपर को 7-5, 7-6, 6-2 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई, वहीं टेलर ने फ्रांसिस टियाफो को 4-6, 7-5, 4-6, 6-4, 6-1 से हराया था. 18 साल बाद टेलर फ्रिट्ज यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाले अमेरिकी प्लेयर हैं. इससे पहले 2006 में एंडी रॉडिक फाइनल खेले थे.