UP T20 League 2024: प्लेऑफ में इन 4 टीमों ने मारी धमाकेदार एंट्री, नंबर एक पर है ये टीम
UP T20 League 2024: रिंकू सिंह के नेतृत्व वाली मेरठ मावेरिक्स इस बार चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है. इस टीम ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया और नंबर 1 पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री मारी. जानिए प्लेऑफ के सभी चार टीमों के बारे में..
UP T20 League 2024: इन दिनों उत्तर प्रदेश में यूपी टी20 लीग्स के दूसरे सीजन का रोमांच चरम पर है. प्लेऑफ के लिए 4 टीमें तय हो चुकी हैं. इस सीजन युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मावेरिक्स ने दमदार प्रदर्शन किया है. पूरे सीजन इस टीम का दबदबा दिखा. अपने 10 में से 8 मैच यह टीम जीत चुकी है, जबकि उसे सिर्फ 2 में हार मिली. 16 अंकों के साथ टीम नंबर एक पर है.
प्लेऑफ में इन चार टीमों ने बनाई जगह
- मेरठ मावेरिक्स
- लखनऊ फाल्कन्स
- काशी रुद्रस
- कानपुर सुपरस्टार्स
लखनऊ फाल्कंस ने दूसरा स्थान हासिल किया
लखनऊ फाल्कंस ने भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अपने 10 मैचों में लखनऊ ने 6 जीत और 4 हार के साथ 12 अंक हासिल किए हैं.
काशी रुद्रास तीसरे नंबर पर
काशी रुद्रस ने 10 मैचों में से उन्होंने 5 जीते और 5 हारे, जिससे उन्हें 10 अंक मिले. ये टीम तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है.
कानपुर सुपरस्टार्स ने प्लेऑफ में अंतिम स्थान हासिल किया
प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली अंतिम टीम कानपुर सुपरस्टार्स है, जिसने सोमवार को लखनऊ में गोरखपुर लायंस पर 7 विकेट की जीत के साथ अपना स्थान सुनिश्चित किया. टीम ने इस सीजन 10 में से 5 मैच जीते हैं, उसके पास कुल 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट -0.39 है.
कब-कब हैं प्लऑफ के मैच
प्लेऑफ का पहला मैच मेरठ मावेरिक्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच 11 सितंबर को दोपहर तीन बजे से है, जबकि दूसरा प्लेऑफ मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से काशी रुद्रास और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा.