T20 World Cup Unmukt Chand: हर खिलाड़ी का यही लक्ष्य होता है कि वो कभी देश का प्रतिनिधित्व करे. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि देश का प्रतिनिधित्व तो मिला लेकिन जहां खेलना चाहा वहां खेल नहीं पाए तो देश के खिलाफ ही खेलने का मन बना लिया. यह बात सोचने में काफी आसान भले लग रही हो. लेकिन कभी भारतीय टीम (अंडर-19) के कप्तान रहे उन्मुक्त चन्द ने कुछ ऐसा ही किया है.
साल 2012 में भारत को बनाया था वर्ल्ड विनर
साल 2012 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चन्द को लेकर उस समय हर भारतीय बड़ी उम्मीद भरी नजरों से देख रहा था. उनकी कप्तानी में भारत को विश्व कप में जीत मिली थी. विश्व कप के फाइनल मैच में उन्होंने जहां शतक लगाया था.
वहीं विश्व कप से पहले खेले गए एशिया कप (अंडर-19) के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मैचों में शतक लगाकर मैन ऑफ द मैच बने थे साथ ही टीम को टूर्नामेंट जीताया था. इसके बाद उन्मुक्त चन्द ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की ओर से भी मैच खेला.
12 जून को होगा भारत के खिलाफ मैच
भारतीय क्रिकेट की मुख्य टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद उन्मुक्त ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. इसके बाद वो अमेरिका (USA) की नई नवेली क्रिकेट टीम में शामिल हो गए. इसी साल 2 जून से टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है. जिसमें कभी भारतीय टीम की शान रहे उन्मुक्त चन्द, हरमीत सिंह और स्मित पटेल अमेरिकी टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. टी20 विश्व कप में 12 जून को भारत का सामना अमेरिका से न्यूयॉर्क में होना है.
भारत के खिलाफ खेलना लक्ष्य
हाल ही में उन्मुक्त ने टी20 विश्व कप को लेकर कहा था कि उसका लक्ष्य भारत के खिलाफ मैच खेलना है. हालांकि उन्होंने कहा कि ये कितना अजीब होगा कि मैंने भारत के लिए खेला है. लेकिन जब से मैंने भारत से संन्यास लिया है, उसके बाद मेरा लक्ष्य भारत के खिलाफ खेलना है. क्योंकि भारत दुनिया बेहतरीन क्रिकेट टीम है जिसके खिलाफ अपने को परख सकूंगा.