'ये बवाल कैच है'...गांव के लड़के ने पकड़ा सूर्या से भी खतरनाक कैच, देखें VIDEO
Unique Cricket Catch: क्रिकेट पूरी दुनिया में खेला जाता है. यह ऐसा खेल है, जिसकी दीवानगी बहुत ज्यादा है. बचपन से ही बच्चे इस खेल में रम जाते हैं. आप इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं, जहां क्रिकेट मैदान भी नहीं हैं वहां के बच्चे जैसे-तैसे जुगाड़ करके क्रिकेट खेलकर ही रहते हैं. एक ताजा वीडियो सामने आया है, जहां पथरीली और उबड़-खाबड़ जगह पर एक लड़के ने ऐसा अद्भुत कैच लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
Unique Cricket Catch: हाल में खत्म हुए टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का बेहद मुश्किल कैच लेकर और मैच का रुख पलट दिया था और और भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. सूर्या के इस कैच की चर्चा अभी तक जारी है, लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गांव के लड़के ने एक असंभव सा कैच लपक कर सभी को हैरान कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जंगल के बीचो-बीच कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं. यहां कोई क्रिकेट का मैदान नहीं है. सिर्फ 22 गज की पिच ही ठीक ठाक है, बाकी पूरी जगह उबड़-खाबड़ है. यहां आसानी से चलता भी मुश्किल है, ऐसे में विकेटकीपिंग कर रहे एक लड़के ने पत्थरों पर दौड़ते हुए एक हाथ से कमाल का कैच लेकर सभी का दिल जीत लिया.
उल्टी दिशा में दौड़ा, फोकस बनाए रखा और एक हाथ से लपका कैच
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही बल्लेबाज गेंद को हिट करता है तो वो हवा में जाती है. विकेटकीपिंग करने वाला लड़का दौड़ते हुए जाता है. उसकी नजर गेंद पर रहती है. वो उल्टी दिशा में भागा फिर भी उसका फोकस नहीं गड़बड़ाया. वो थोड़ा आगे निकल गया था, लेकिन एक हाथ से गेंद को पकड़ा और फिर गड्ढे में भी गिरा, लेकिन कैच नहीं छोड़ा. इस कैच को देखकर बाकी के साथी झूम उठे.
सूर्या से बेहतरीन कैच क्यों?
इस कैच को सूर्यकुमार यादव के वर्ल्ड कप विनिंग कैच से भी ज्यादा मुश्किल माना जा रहा है, क्योंकि सूर्या ने क्रिकेट ग्राउंड पर वो कैच लिया था, लेकिन इस लड़के ने ऐसी जगह कैच पकड़ा है, जहां फील्डिंग करना तो दूर चलना भी दूभर है. यह साबित करता है कि लोगों में क्रिकेट की दीवानगी किस कदर है.