Union Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया. बजट भाषण में उन्होंने कहा 'भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है. उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है. मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है. निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बार टैक्स स्लैब में क्या बदलाव हुआ है.
#WATCH | On personal income tax rates in new tax regime, FM Sitharaman says, "Under new tax regime, tax rate structure to be revised as follows - Rs 0-Rs 3 lakh -Nil; Rs 3-7 lakh -5% ; Rs 7-10 lakh-10% ; Rs 10-12 lakh-15%; 12-15 lakh- 20% and above Rs 15 lakh-30%." pic.twitter.com/zQd7A4OsnT
— ANI (@ANI) July 23, 2024
न्यू रिजीम में ये होगा टैक्स स्लैब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि नए बजट के हिसाब से वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए मानक कटौती जहां 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये करने का प्रस्ताव है तो वहीं पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कटौती 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का प्रस्ताव है. इससे लगभग 4 करोड़ वेतनभोगी व्यक्तियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी.'
🚨 India's Personal Income Tax Rates.
— Vikas (@vikasgawri11) July 23, 2024
0-3 lakhs : 0%
3-7 lakhs : 5%
7-10 lakhs : 10%
10-12 lakhs : 15%
12-15 lakhs : 20%
15 lakhs+ : 30%
एंजल टैक्स को हटा दिया गया
बजट में कैपिटल गेन की लिमिट को 25 हज़ार बढ़ाकर अब एक लाख 25 हजार कर दिया गया है. निवेशकों पर लगने वाले एंजल टैक्स को हटा दिया गया है.