सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के रिकॉर्ड को देख रोहित-विराट को भूल जाएंगे आप, अब तक नहीं हारे एक भी सीरीज
India vs England, 4th T20I: सूर्या ने अब तक भारत की कप्तानी करते हुए एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगतार जीत हासिल की है और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारतीय कप्तान ने टीम को लगातार जीत दिलाई है और अब इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत ने जीत दर्ज की है.
India vs England, 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मैच पुणे में खेला गया और इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 15 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ भारत ने सीरीज में भी 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत के टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भले ही इस सीरीज में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को लगातार जीत मिली है.
सूर्या से चौथे मैच में भी काफी उम्मीद थी लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. हालांकि, टीम इंडिया उनकी अगुवाई में अब तक एक भी सीरीज नहीं हारी है और मेन इन ब्लू का शानदार प्रदर्शन जारी है. ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से सूर्या की कप्तानी पर नजर डालने वाले हैं कि बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है.
सूर्यकुमार यादव का कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड
सूर्या ने अब तक भारत की कप्तानी करते हुए एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगतार जीत हासिल की है और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारतीय कप्तान ने टीम को लगातार जीत दिलाई है और अब इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत ने जीत दर्ज की है. सूर्या ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से टी-20 सीरीज को अपने नाम किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया था.
तो वहीं श्रीलंका को उनके घर पर 3-0 से सफाया किया था, जबकि दोबारा साउथ अफ्रीका को उनके घर पर ही 4 मैचों की टी-20 श्रृंखला में 3-1 से जीत हासिल की थी. अब उन्होंने एक और कमाल दिखाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में उनकी कप्तानी में भारत अब तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारा है.
भारत ने 15 रनों से जीता मुकाबला
अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मैच की बात करें तो इश मुकाबले में टीम इंडिया ने 15 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज को अपने नाम किया. टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली. तो वहीं गेंदबाजी के दौरान रवि बिश्नोई और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले.