Under 19 WC 2024, Semi-Final 1: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 6 फरवरी यानी आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है, जिसमें भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में होगा, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं.
अंडर 19 वनडे विश्व कप का ये 15वां एडिशन है. जिसमें सबसे सफल और 5 बार की चैंपियन टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है. अगर भारतीय टीम आज जीत दर्ज कर लेती है तो वह फाइनल में एंट्री कर जाएगी. दूसरा सेमीफाइनल 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जो भी टीम जीत करेगी वो फाइनल में भारत या फिर साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच कुल 25 वनडे हुए हैं, जिनमें से भारतीय टीम ने 19 जीते, जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ 6 मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है. विश्व कप में यह दोनों टीमें 8 दफा आमने-सामने हुईं, जिसमें से 4 मुकाबले भारत जबकि 4 मैच अफ्रीकी टीम ने जीते.
🔸 Highest wicket-taker among spinners
— ICC (@ICC) February 5, 2024
🔸 Three four-wicket hauls in the tournament
Saumy Pandey has been a ⭐ for India at the #U19WorldCup 👏 pic.twitter.com/geyLGsE1aO
मुशीर खान- 5 मैचों में 334 रन, शतक और एक अर्धशतक.
सौम्य पांडे- पांच मैचों में 16 विकेट.
स्टीव स्टॉक- पांच मैचों में 214 रन, दो अर्धशतक.
क्वेना मफाका- पांच मैचों में 18 विकेट
🇮🇳 🆚 🇿🇦 Who comes out on top?
— ICC (@ICC) February 6, 2024
Two #U19WorldCup heavyweights clash for a place in the final 🏆 pic.twitter.com/TZqVNkVETL
भारत- उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे।
साउथ अफ्रीका- जुआन जेम्स (कप्तान), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टॉक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, डेवान मराइस, रोमाशैन पिल्ले, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना और क्वेन मफाका.