कौन है युगांडा का वो खिलाड़ी जिसने एक ही साल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जमाई धाक, जानें क्या है भारत कनेक्शन
Alpesh Ramajani: युगांडा के स्टार ऑलराउंडर अल्पेश रमजानी को ICC T20I 2023 टीम में बतौर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. पिछले एक सालों में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
Alpesh Ramajani: भारत में क्रिकेटरों को बहुत सम्मान दिया जाता है. हालांकि ये सम्मान तभी मिलना शुरू होता है जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लगे या फिर आज के समय में होने वाले आईपीएल का हिस्सा हो. जब इन टूर्नामेंटों में किसी भी खिलाड़ी का चयन होता है तो उसके आस-पास के लोग भी उसकी इज्जत करने लग जाते हैं लेकिन वही खिलाड़ी जब तक इन टूर्नामेंटों में सफल नहीं होता लोग उसको अवारा-निकम्मा जैसे और भी कई विशेषण से नवाजते रहते हैं. इसी तरह का हाल कुछ मुंबई में जन्में इस क्रिकेट खिलाड़ी के साथ भी हो रहा था.
अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बल्ले और गेंद से मचाया धमाल
इसी साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में 20 टीमें भाग लेने वाली हैं. जिसमें से कुछ टीमें ऐसी हैं जो पहली बार टी20 विश्व कप में भाग ले रही है. इसमें से एक टीम है युगांडा. इसी टीम के स्टार खिलाड़ी हैं भारतीय मूल के 'अल्पेश रमजानी'.
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बढ़ती डिमांड के बीच 29 साल के अल्पेश रमजानी के आंकड़े इस बात गवाही देते हैं कि युगांडा जैसे देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 35 टी20 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 34 पारियों में 60 विकेट अपने नाम करके अपना लोहा मनवाया. वहीं बल्ले से 30.50 की बेहतरीन औसत से महज 23 पारियों में ही 549 रन भी बनाए हैं, इस दौरान वो 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
आईसीसी ने टी20 टीम 2023 में किया शामिल
साल 2023 में अल्पेश रमजानी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि उनको ICC ने प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए नॉमिनेट किया. आईसीसी द्वारा नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन भी शामिल थे.
आईसीसी की ओर से टी20 में नंबर वन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि अल्पेश रमजानी को आसीसी टी20 2023 टीम ऑफ द ईयर में खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.
इंडियन टीम में नहीं मिला मौका मचाया युगांडा में धमाल
अल्पेश मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं. उनका जन्म 24 सिंतबर 1994 को हुआ. एक समय वो जूनियर क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन इंडिया की ओर से मौका नहीं मिलने पर उन्होंने युगांडा की ओर से क्रिकेट खेलने का फैसला किया. वर्तमान में वो टी20 क्रिकेट की दुनिया में एक मजबूत नाम बन चुके हैं.
Also Read
- Ind Vs Eng: अंग्रेजों ने 690 विकेट लेने वाले गेंदबाज को किया बाहर, पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान
- ICC Men’s T20I Cricketer: 360 डिग्री पर घूमकर एक और साल सूर्यकुमार यादव के नाम, लगातार दूसरी बार अपने नाम की ये उपलब्धि
- दोनों भाई क्रिकेट में कर रहे कमाल, छोटा खेल रहा अंडर-19, बड़े को BCCI ने दिया अवार्ड