menu-icon
India Daily

UEFA Euro 2024: जर्मनी में खिताब के लिए आज से भिड़ेंगी 24 टीमें, चैंपियन बनने के 5 दावेदार कौन?

UEFA Euro 2024: फीफा वर्ल्ड कप के बाद यूरो सबसे बड़ा इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट है. जिसका आगाज आज से जर्मनी में शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया है. हम आपके लिए इस टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी डिटेल और खिताब जीतने की 5 दावेदार टीमों के नाम भी लेकर आए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UEFA Euro 2024
Courtesy: Twitter

UEFA Euro 2024: जर्मनी में आज से यूरो 2024 का आगाज होना जा रहा है. यह यूरोपीय चैम्पियनशिप का 17वां एडिशन है, जिसमें कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कोरोना महामारी के चलते 2020 का यूरो साल 2021 में हुआ था, लेकिन अब ये अपने 4 साल की साइकलि में फिर से लौट आया है. 14 जून से 14 जुलाई यानी पूरे एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में कई दिग्गज जलवा दिखाने नजर आएंगे. 

इटली की टीम यूरो कप की डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने साल 2020 के फाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी पर हराकर खिताब जीता था. इस सीजन का पहला मुकाबला मेजबान जर्मनी और स्कॉटलैंड के बीच होगा, यह रात 12.30 से शुरू होगा. 

कैसा होगा फॉर्मेट

सभी 26 टीमों को कुल 5 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें और बेस्ट चार तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें राउंड ऑफ 16 में पहुंचेंगी.राउंड ऑफ 16 के विजेता क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगे, फिर सेमीफाइनल और फाइनल में एंट्री करेंगे. फॉर्मेट के अनुसार, नॉकआउट में यदि फुल टाइम तक मैच बराबरी पर रहेगा तो फिर एक्ट्रा टाइम (15 मिनट के दो हाफ) खेले जाएंगे. अगर एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी मैच बराबर रहता है, तो मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से होगा. 

UEFA Euro 2024 में शामिल सभी टीमें

ग्रुप A – जर्मनी, स्कॉटलैंड, हंगरी, स्विटजरलैंड
ग्रुप B – स्पेन, क्रोएशिया, इटली, अल्बानिया
ग्रुप C – स्लोवेनिया, डेनमार्क, सर्बिया, इंग्लैंड
ग्रुप D – पोलैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, फ्रांस
ग्रुप E – बेल्जियम, स्लोवाकिया, रोमानिया, यूक्रेन
ग्रुप F – तुर्की, जॉर्जिया, पुर्तगाल, चेक रिपब्लिक

UEFA Euro 2024 का शेड्यूल 

  • ग्रुप स्टेज-14 से 26 जून तक चलेगा
  • राउंड ऑफ 16- 29 से 2 जुलाई तक चलेगा
  • क्वार्टरफाइनल- 5 और 6 जुलाई
  • सेमीफाइनल- 9 और 10 जुलाई
  • फाइनल- 14 जुलाई.

कौन है सबसे सफल टीम

UEFA Euro की सबसे सफल टीमों की बात करें तो जर्मनी और स्पेन दोनों सफल टीमें हैं, जिनके नाम 3-3 यूरो खिताब हैं. जर्मनी ने आखिरी बार साल 1996 में यह टूर्नामेंट जीता था, जबकि स्पेन ने 2012 में खिताब अपने नाम किया था. 

UEFA Euro 2024 का खिताब जीतने की दावेदार टीमें

फ्रांस, इंग्लैंड, पुर्तगाल, जर्मनी, स्पेन

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ये आखिरी यूरो हो सकता है

दुनिया के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यूरो 2024  आखिरी कॉन्टिनेनट्ल टूर्नामेंट (यूरो) हो सकता है. इसके बाद वे नेशनल कलर्स में आखिरी बार 2026 फीफा वर्ल्ड में नजर आ सकते हैं. पुर्तगाल का ये दिग्गज इस सीजन अपनी टीम को खिताब दिलाने की भरपूर कोशिश करेगा. रोनाल्डो ने अब तक 5 यूरो खेले हैं. 2016 में उनकी टीम चैंपियन बनी थी. 39 साल के रोनाड्लो 206 मैचों में रिकॉर्ड 130 गोल के साथ इंटरनेशनल फुटबॉल में टॉप गोल स्कोरर हैं.