menu-icon
India Daily

कौन जीतेगा EURO 2024 का खिताब? नास्त्रेदमस के वंशज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

UEFA Euro 2024: इन दिनों जर्मनी में यूरो 2024 चल रहा है. यह यूरोपीय चैम्पियनशिप का 17वां एडिशन है, जिसमें 24 टीमों ने हिस्सा लिया है. एक महीने बाद इस सीजन की चैंपियन टीम मिल जाएगी. प्रसिद्ध फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस के वंशज मिलान रैडोनजिक ने खिताब जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Euro 2024
Courtesy: Twitter

UEFA Euro 2024: इन दिनों जर्मनी में यूरो कप का 17वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया है. पिछली बार इटली ने यह खिताब जीता था, इस बार कौन सी टीम चैंपिनय बनेगी ये बड़ा सवाल है. इस बीच सर्बियाई जादूगर मिलान रैडोनजिक ने चैंपियन टीम को लेकर भविष्यवाणी की है. मिलान रैडोनजिक उर्फ मिलान टैरो 16वीं शताब्दी के प्रसिद्ध फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस के नौवे वंशज हैं. उनके अनुसार, इस बार इंग्लैंड खिताब जीत सकती है. 

स्पैनिश आउटलेट मार्का के अनुसार टैरो ने कहा, 'सभी प्रमुख राष्ट्रीय टीमें यूरो 2024 में खराब प्रदर्शन करेंगी, सिवाय इंग्लैंड के, जो संभवत जीत जाएगा. टैरो ने यह नहीं बताया कि वे किन प्रमुख राष्ट्रीय टीमों की बात कर रहे थे, हालांकि इनमें स्पेन, जर्मनी और फ्रांस शामिल होने की संभावना है, जिन्होंने अपने-अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की है. 

पिछली बार किसने जीता था खिताब 

इटली की टीम यूरो कप की डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने साल 2020 के फाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी पर हराकर खिताब जीता था. 

इस सीजन इंग्लैंड का प्रदर्शन?

इंग्लैंड की टीम ग्रुप सी में मौजूद है, जिसने ग्रुप स्टेज में अपने 2 में से 1 मैच जीत लिया है. उसके पास 4 अंक हैं. ग्रुप ए से जर्मनी 2 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ टॉप पर है. ग्रुप बी में स्पेन ने दोनों मैच जीतकर 6 अंक हासिल कर लिए हैं.ग्रुप डी में नीदलैंड और फ्रांस की टीमों ने 1-1 मैच जीता है.

UEFA Euro 2024 का शेड्यूल 

  • ग्रुप स्टेज-14 से 26 जून तक चलेगा
  • राउंड ऑफ 16- 29 से 2 जुलाई तक चलेगा
  • क्वार्टरफाइनल- 5 और 6 जुलाई
  • सेमीफाइनल- 9 और 10 जुलाई
  • फाइनल- 14 जुलाई.

UEFA Euro 2024 में शामिल सभी टीमें

  1. ग्रुप A – जर्मनी, स्कॉटलैंड, हंगरी, स्विटजरलैंड
  2. ग्रुप B – स्पेन, क्रोएशिया, इटली, अल्बानिया
  3. ग्रुप C – स्लोवेनिया, डेनमार्क, सर्बिया, इंग्लैंड
  4. ग्रुप D – पोलैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, फ्रांस
  5. ग्रुप E – बेल्जियम, स्लोवाकिया, रोमानिया, यूक्रेन
  6. ग्रुप F – तुर्की, जॉर्जिया, पुर्तगाल, चेक रिपब्लिक