menu-icon
India Daily

Sixes Record: इस क्रिकेटर ने रोहित शर्मा के छक्कों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, लगाई सिक्सर की सेंचुरी

Muhammad Waseem: आज के समय में जब भी मैदान पर छक्के की बात होती है तो सबसे पहले नाम और चेहरा भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा का सामने आता है. लेकिन उनके रिकॉर्ड को यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने तोड़ दिया है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
rohit- Muhammad Waseem

हाइलाइट्स

  • रोहित को पछाड़ वसीम बने नंबर वन सिक्सर किंग
  • रोहित ने 35 तो वसीम ने खेले 47 मैच

Muhammad Waseem: आज के समय में जब भी मैदान पर छक्के की बात होती है तो सबसे पहले नाम और चेहरा भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा का सामने आता है. वो इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा ने छक्कों के लिए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन अब उनके रिकॉर्ड को यूएई के कप्तान ने तोड़ दिया है. यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने एक साल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का शतक लगा दिया है.

रोहित को पछाड़ वसीम बने नंबर वन सिक्सर किंग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक साल में यूएई के कप्तान ने सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अभी तक ये रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम था. रोहित ने एक साल में 80 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. ये रिकॉर्ड रोहित ने इसी साल बनाया था. वहीं यूएई के मुहम्मद वसीन साल 2023 में 101 छक्के लगाए. इससे पहले भी रोहित शर्मा ने साल 2019 में 78 छक्के लगाए थे. अभी तक एक साल में रोहित के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 74 से ज्यादा छक्के नहीं लगाया था.

रोहित ने 35 तो वसीम ने खेले 47 मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने 101 वां छक्के साल के अंतिम 47वें मैच में लगाया. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा ने 80 छक्के 35 मैचों में बनाए. रोहित ने इस दौरान टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों फॉर्मेट में ये छक्के लगाए हैं, जबकि वसीम ने केवल वनडे और टी 20 में ये छक्के लगाए हैं.

101 छक्के - 2023 - मुहम्मद वसीम (यूएई)

80 छक्के - 2023 - रोहित शर्मा (भारत)

78 छक्के - 2019 - रोहित शर्मा (भारत)

74 छक्के - 2018 - रोहित शर्मा (भारत)

74 छक्के - 2022 - सूर्यकुमार यादव (भारत)

65 छक्के - 2017 - रोहित शर्मा (भारत).