U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप 2024 में आज मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच रहा. इस मैच में भारत ने अमेरिका को 201 रनों के बड़े अंतर से हराकर सुपर सिक्स में एंट्री कर ली है. भारत की ओर से अर्शिन कुलकर्णी ने धमाकेदार शतक जड़ा, वहीं मुशीर खान ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया.
अर्शिन कुलकर्णी रहे जीत के हीरो
जीत के हीरो रहे अर्शीन कुलकर्णी ने आतिशी पारी खेलते हुए 118 गेंद में 108 रन बनाए. इस पारी में अर्शीन ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं दूसरे विकेट के लिए अर्शीन और मुशीर खान ने 150 रनों की साझेदारी की.
साउथ अफ्रीका के ओवल में भारत और अमेरिका के बीच मैच खेला गया. मैच में अमेरिकी टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. ओपनिंग करने आए आदर्श सिंह (25) और अर्शीन कुलकर्णी ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की. जिसके बाद मुशीर खान (73) और अर्शीन कुलकर्णी ने मिलकर 150 रनों की साझेदारी की, वहीं कप्तान उदय सहारण ने 35 रन बनाए.
नमन तिवारी ने लिए चार विकेट
327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम सीमित ओवरों में 8 विकेट पर महज 125 रन ही बना पाई. भारत की ओर से गेंदबाजी में नमन तिवारी ने 9 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि सौम्य पांडे, राज लिम्बानी, मुरुगन अभिषेक और प्रियांषु मोलिया ने टीम के लिए 1-1 विकेट झटके.
3️⃣ wins out of 3️⃣ for the #BoysInBlue 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) January 28, 2024
Opener Arshin Kulkarni is adjudged the Player of the Match for his solid ton 👏🏻👏🏻#TeamIndia register a 201-run win over USA
Scorecard ▶️ https://t.co/OAbsdAHOj5#BoysInBlue | #INDvUSA pic.twitter.com/hMILAYvmEz
सुपर सिक्स में हुई भारत की एंट्री
भारत ने अभी तक अंडर-19 विश्व कप में तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को शानदार जीत मिली है. पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को तो वहीं दूसरे मैच में आयरलैंड को पटखनी दी है. जिसके बाद आज अमेरिका को 201 रनों से हराया. लगातार 3 मैच जीतकर भारतीय टीम सुपर सिक्स में प्रवेश कर चुकी है.