U19 WC 2024: जन्म से पहले तय हो गया था क्रिकेटर बनना, कौन हैं सचिन धास जो सेमीफाइनल में बने 'हीरो'
U19 World Cup 2024: 19 साल के सचिन धास ने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए हीरो बने. उन्होंने 96 रनों की अहम पारी खेली. जानिए इस खिलाड़ी के बारे में...
U 19 World Cup: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में एंट्री की है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने मजबूत मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. 6 फरवरी को खेले गए इस बड़े मुकाबले में एक वक्त लगा था कि टीम इंडिया मैच हार जाएगी, लेकिन सेमीफाइनल में भारत के लिए 19 साल के लड़का संकटमोचन बना, नाम है सचिन धास. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्शन मानने वाले इस लड़के ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना किया और टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला.
सचिन धास 4 रनों से अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 95 गेंदों पर 96 रनों की दिल जीत लेने वाली पारी खेली और कप्तान उदय सहारन के साथ मिलकर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया. सचिन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म से पहले ही क्रिकेटर बनना तय हो गया था. ये कहानी जानने से पहले पहले मुकाबले की बात कर लेते हैं...
35 रनों पर गिर गए थे 4 विकेट, फिर सचिन-उदय ने किया कमाल
सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 244 रन लगाए थे. जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 12 ओवरों में सिर्फ 35 रनों पर अपने 4 अहम विकेट खो दिए. यहां से भारत को कोई चमत्कार ही जीत दिला सकता था. ऐसे में सचिन धास और कप्तान उदय सहारन ने मोर्चा संभाला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रन की साझेदारी कर चमत्कार कर दिया. कप्तान उदय सहारण 81 जबकि सचिन ने 96 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी.
अंडर 19 विश्व कप 2024 में सचिन धास का प्रदर्शन
सचिन ने इस विश्व कप के शुरुआती 5 मैचों में उन्होंने 26*, 21*, 20, 15 और 116 रनों की पारी खेली थी. इन्हीं पारियों की मदद से भारतीय टीम उन मैचों में आखिरी 10 ओवर में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही थी. इसके बाद सेमीफाइनल में 96 रनों की सबसे जरूरी इनिंग्स खेली.