menu-icon
India Daily

U19 World Cup: आयरलैंड पर 6 विकेट से जीत के साथ भारत ने सुपर-6 में पक्की की अपनी जगह

U19 World Cup 2024: भारत की अंडर-19 टीम ने आज आयरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर सिक्स में अपनी जगह बना ली है. भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और आयरिश टीम को हर तरह से हराया.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Ireland vs India

हाइलाइट्स

  • भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया
  • आयरिश टीम को बुरी तरह से हराया

ICC Under 19 World Cup 2024: भारत की अंडर-19 टीम ने गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर सिक्स में अपनी जगह बना ली. भारत ने आयरिश टीम के खिलाफ एक और दबदबे वाला प्रदर्शन किया और अपने विरोधियों को बहुत आसानी से पछाड़ दिया. 

301 के जवाब में 100 पर आउट आयरलैंड

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बोर्ड पर 301 का स्कोर बनाया. जवाब में आयरलैंड 29.4 ओवर में 100 रन बनाकर आउट हो गया.

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चुना. भारत को विश्व कप के सुपर सिक्स चरण में क्वालीफाई करने के लिए जीत की जरूरत थी. उदय सहारन की टीम इस मैच में क्वालिफिकेशन हासिल करने के लिए पहले ही फेवरिट थी.

भारत ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की, दोनों सलामी बल्लेबाजों आदर्श सिंह (17) और अर्शिनी कुलकर्णी (32) ने मेन इन ब्लू को मजबूत शुरुआत प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाई. 

सरफराज खान के भाई का शतक

इस मुकाबले में रणजी दिग्गज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर का शतक खास रहा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे मुशीर खान शुरू से ही मजबूत दिखे. उन्होंने भारत को एक बड़े स्कोर की ओर ले जाने के लिए शतक बनाया. कप्तान उदय सहारन ने उनका अच्छा साथ निभाया. सहारन ने 75 रनों की कीमती पारी खेली. मुशीर ने 106 गेंदों पर 118 रन बनाए जिससे भारत ने 301 का विशाल स्कोर बनाया.

आयरलैंड 30वें ओवर में ढेर

इसके जवाब में आयरलैंड की बल्लेबाजी निराशाजनक दिखी, नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे. आयरिश टीम को 100 रन पर आउट कर दिया गया क्योंकि नमन तिवारी ने चार विकेट लेकर खेल को खत्म कर दिया.  इसके अलावा सौमी पांडे ने 9 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए.

भारत अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में यूएसए से भिड़ेगा, लेकिन भारत की बड़ी जीत के कारण यह मैच औपचारिकता बन गया है.