menu-icon
India Daily

8 फाइनल, 5 ट्रॉफी, U19 की खिताबी जंग में कैसा है भारत का रिकॉर्ड

U19 WC 2024: टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है. इस विश्व कप के फाइनल में उसके आकंड़े बेहद शानदार हैं. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Team India Records in final of Under 19 World Cup History

U19 WC 2024: साउथ अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप 2024 चल रहा है. टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. खिताबी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का सबसे सफल टीम है, जिसने 8 फाइनल खेले और 5 बार टाइटल जीता. ये 9वीं दफा है जब मेन इन ब्लू ने फाइनल में जगह पक्की है. 2000 में पहला खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का फाइनल में जबरदस्त रिकॉर्ड है. 

फाइनल में भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया अंडर 19 विश्व कप की सबसे सफल टीम है. जिसमें कुल 5 दफा ट्रॉफी पर कब्जा किया है. अब छठवीं ट्रॉफी उठाने से टीम इंडिया एक कदम दूर है. भारत ने रिकॉर्ड 9  बार फाइनल में जगह बनाई है. जिसमें से उसने 5 बार खिताब जीता, जबकि 3 बार उसे फाइनल में हार नसीब हुई है.

 

अंडर 19 विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है? 

2000- भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया.
2006- पाकिस्तान के हाथों 25 रन से हार मिली.
2008- साउथ अफ्रीका को 12 रनों से हराया.
2012- ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी.
2016- वेस्टइंडीज के हाथों 5 विकेट से हार मिली.
2018- ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. 
2020- बांग्लादेश के हाथों 3 विकेट से हार मिली.
2022- इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया.
2024- फाइनल में एंट्री कर ली है.

अंडर 19 विश्व कप 2024 में किन टीनों के बीच होगा फाइनल?

अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया पहुंच चुकी है. अब दूसरी टीम पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया रहेगी, इन दोनों टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइल होगा, जो भी टीम जीतेगी वो खिताब के लिए टीम इंडिया से भिडे़गी. ऑस्ट्रेलिया ने 3 जबकि पाकिस्तान ने 2 बार ये ट्रॉफी जीती है.