U19 WC 2024 Final: विराट का, रोहित का, शमी का, सबका बदला लेगा रे तेरा उदय, देखें टॉप परफॉर्मर और हेड टू हेड
U19 WC 2024 Final: टीम इंडिया अपना छठवां खिताब जीतने आज मैदान पर उतरेगी. उसके सामने ऑस्ट्रेलिया है. जानिए दोनों टीमों के टॉप परफॉर्मेर और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.
U19 WC 2024 Final: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप 2024 में आज विनर मिल जाएगा. फाइनल मुकाबला दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगा, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. इन दोनों ही टीमों ने पूरे सीजन कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया. खिताबी मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में होना है, जिसमें भारतीय फैंस की नजरें कप्तान उदय सहारन के साथ उपकप्तान सौम्य पांडेय पर होंगी, क्योंकि इस टूर्नामेंट में उदय टॉप रन स्कोरर हैं, जबकि सौम्य भारत के टॉप विकेटटेकर हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के हीरो
इस विश्व कप में टीम इंडिया ने बॉलिंग और बैटिंग दोनों में दमखम दिखाया है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने सबसे ज्यादा 6 मैच में 389 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 3 फिफ्टी और 1 सेंचुरी निकली है. दूसरे नंबर पर मुशीर खान हैं, जो 2 शतक जमा चुके हैं. वहीं टॉप विकेट टेकर में स्पिनर सौम्य पांडे पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के हीरो
इस सीजन ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर हैरी डिक्सन का बल्ला खूब चला है. वे टीम के लिए टॉप रन स्कोरर हैं, उनके बैट से 6 मैचों में 267 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी में टॉम स्ट्रैकर नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट लिए हैं.
फाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत- उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे.
ऑस्ट्रेलिया- ह्यूज वीबजेन (कप्तान), सैम फोंस्टस, हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीके, टॉम कैंपबेल, रफ मैकमिलन, टॉम स्ट्रैकर, माहली बीयर्डमैन और कैलम विडलर.