menu-icon
India Daily

U19 Cricket World Cup 2024: आज से खिताब के लिए भिड़ेंगी 16 टीमें, जानें टीम इंडिया का शेड्यूल

साउथ अफ्रीका में अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है. जानिए इस टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी जानकारी...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
U19 Cricket World Cup 2024

हाइलाइट्स

  • टीम इंडिया की कप्तानी उदय सहारन (Uday Saharan) कर रहे हैं.
  • अंडर 19 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा.

U19 Cricket World Cup 2024: 19 जनवरी यानी आज से साउथ अफ्रीका में अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. खिताबी मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम  ग्रुप A में शामिल है. 

टूर्नामेंट कुल 24 दिनों तक चलेगा, इस दौरान 41 मैच खेले जाएंगे. मौजूदा चैंपियन भारत इस टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है, वह सबसे ज्यादा 5 बार की चैंपियन है. आइए नीचे विस्तार से जान लेते हैं...

अंडर 19 विश्व कप में शामिल टीमें ग्रुप वाइस (U19 Cricket World Cup All Groups Teams)

ग्रुप A: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसीए
ग्रुप B: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज
ग्रुप C: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे
ग्रुप D: अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान

अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया के शुरुआती तीन मैच

20 जनवरी- बनाम बांग्लादेश- 1:30 बजे शुरू
25 जनवरी- बनाम आयरलैंड- 1:30 बजे शुरू
28 जनवरी- बनाम यूएसए- 1:30 बजे शुरू

भारतीय टीम के बारे में..

अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी उदय सहारन (Uday Saharan) कर रहे हैं. वह इस वक्त बढ़िया फॉर्म में भी हैं. खास बात ये है कि ये वही उदय सहारन हैं, जिन्हें पिछली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल किया गया था. उनके अलावा टीम इंडिया में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी की नजर होगी. इस विश्व कप में भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान (Musheer Khan), अर्शिन कुलकर्णी, अरावेली अश्विन और राज लिंबानी भी जलवा दिखाएंगे. यह प्लेयर अपने प्रदर्शन से अकेले मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं.

कहां देख पाएंगे U19 Cricket World Cup के मैच

अगर भारत में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. टीम इंडिया के तीनों मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. इतना ही नहीं अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी होगी. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार फ्री में देख सकते हैं.