U19 Asia Cup 2023: अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया की पहली हार, अजान अवैस के शतक ने पाकिस्तान को दिलाई जीत
U19 Asia Cup 2023: अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने महज दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
U19 Asia Cup 2023: अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने महज दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए अजान अवैस ने 105 रन और कप्तान साद बेग ने 68 रन की नाबाद पारी खेली.
भारत की ये इस टूर्नामेंट में पहली हार है. ग्रुप-ए के इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ओपनर ने धीमी और सधी हुई शुरुआत दी. 9वें ओवर में 39 के कुल योग पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा. भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. सबसे ज्यादा 62 रन आदर्श सिंह ने बनाए. उदय सहारन ने 60 और सचिन दास ने 58 रन का योगदान दिया. अर्शिन कुलकर्णी 24 और रूद्रा पटेल एक रन बनाकर आउट हुए.
अजान अवैस का शानदार शतक
भारत के 260 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. शामिल हुसैनु (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए. 28 रन के कुल योग पर पहला झटका खाने के बाद पाकिस्तान की पारी ऐसी संभली कि फिर बाकी पूरे मुकाबले में वह हावी नजर आई. दूसरे विकेट के लिए शाजैब खान और अज़ान अवैस के बीच 110 रन की पार्टनरशिप हुई. 138 के कुल योग पर शाजैब (63) पवेलियन लौट गए. अज़ान ने कप्तान साद बैग के साथ मिलकर 125 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को जीत दिला दी. अजान ने 130 गेंद पर 105 रन की शतकीय पारी खेली.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत अंडर-19: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, रुद्र पटेल, उदय सहारन (कप्तान), मुशीर खान, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.
पाकिस्तान अंडर-19: शमील हुसैन, शाहजेब खान, अजान अवैस, साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद जीशान, मोहम्मद रियाजुल्लाह, तैयब आरिफ, अराफात मिन्हास, अली असफंद, अमीर हसन, उबैद शाह.