menu-icon
India Daily

U-19 WC 2024: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का सामना, हार का बदला लेगी युवा सेना

U-19 WC 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान सिर्फ 1 विकेट से हार गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
U-19 WC 2024

U-19 WC 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है.  रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान सिर्फ 1 विकेट से हार गया. अब रविवार यानी 11 फरवरी को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम ने भारत को हराया था. अब भारत की युवा सेना कंगारूओं से बदला लेगी. 

बेनोनी के विलोमूर पार्क में गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में सिर्फ 1 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया के 46 ओवर में 9 विकेट गिर गए थे, जिसके बाद रफ मैकमिलन और कैलम विडलर ने 17 रन की साझेदारी कर 49.1 ओवर में चौके लगाकर मैच जीता दिया. 

दूसरे सेमीफाइल का हाल

सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तान 28.5 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन बना कर टारगेट चेज कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉम स्ट्रैकर ने 6 विकेट लिए. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना 11 फरवरी को भारत से होगा. यह मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क में दोपहर 1:30 से खेला जाएगा.

अंडर-19 का चैंपियन है टीम इंडिया

टीम इंडिया नौवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. सेमीफानल में टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया है. टीम इंडिया ने 5 बार अंडर-19 का खिताब जीता है. जिसकी शुरुआत साल 2000 में हुई थी, इसके बाद टीम इंडिया ने 2008, 2012, 2018 और 2022 में जीत दर्ज की थी.