T20 में इन 5 दिग्गजों ने ली है डबल Hat-tricks, लिस्ट में एक नाम चौंकाने वाला

Pat Cummins: अमेरिका-वेस्टइँडीज में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है.  केनिंग्स्टन में खेले गए मैच में अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दी. इस मैच में स्टार गेंदबाज पैट कमिंस की हैट्रिक भी काम नहीं आई, जिन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

Twitter

Pat Cummins: टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बड़ा कमाल किया है. उन्होंने बैक टू बैक हैट्रिक लेकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. कमिंस ने पिछले मैच में अमेरिका के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए थे और अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी हैट्रिक ली. इस तरह वो वर्ल्ड कप के लगातार दो मैचों में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो ऐसे 5वें गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टी20 में 2 हैट्रिक लेने का कमाल किया है. इस लिस्ट में वसीम अब्बास चौंकाने वाले नाम हैं, जिन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते. यह खिलाड़ी माल्टा से खेलना है. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 में अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें उसे 21 रनों से हार मिली. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और अफगानिस्तान की टीम को 148 रन पर रोक दिया,  लेकिन कप्तान मिशेल मार्श की टीम ये छोटा टारगेट भी चेज नहीं कर पाई और 127 रन ही बना सकी.

अफगान टीम के हीरो

अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजी में रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राइहिम जादरान ने कमाल किया फिर गेंदबाजी में नवीन उल हक और गुलबदीन नईब ने जलवा दिखाया. गुरबाज ने 49 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्कों के दम पर 60 रन किए, जबकि इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली थी, फिर गेंदबाजी में  गुलबदीन ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए और 20 रन दिए,  नवीन ने अपने 4 ओवर्स में 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया. 

कमिंस की लगातार दूसरी हैट्रिक 

इस मैच में कमिंस ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जनत को टिम डेविड के हाथों कैच कराया था,  फिर अगली गेंद पर गुलबदीन नाइब को ग्लेन मैक्सवेल से कैच कराया. इससे पहले 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने राशिद खान को पवेलियन की राह दिखाई थी. यह कमिंस की इस विश्व कप में लगातार दूसरी हैट्रिक है. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी हैट्रिक विकेट लिया था. 

टी20 में में दो हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन?

  1. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
  2. टिम साउथी (न्यूजीलैंड)
  3. मार्क पावलोविच (दक्षिण अफ्रीका)
  4. वसीम अब्बास (माल्टा)
  5. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाज

  • ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
  • कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
  • वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
  • कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
  • कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
  • जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम AFG, किंग्सटाउन, 2024*

T20I में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

  1. ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
  2. एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020
  3. नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2021
  4. पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
  5. पैट कमिंस बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024*