Pat Cummins: टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बड़ा कमाल किया है. उन्होंने बैक टू बैक हैट्रिक लेकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. कमिंस ने पिछले मैच में अमेरिका के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए थे और अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी हैट्रिक ली. इस तरह वो वर्ल्ड कप के लगातार दो मैचों में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो ऐसे 5वें गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टी20 में 2 हैट्रिक लेने का कमाल किया है. इस लिस्ट में वसीम अब्बास चौंकाने वाले नाम हैं, जिन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते. यह खिलाड़ी माल्टा से खेलना है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 में अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें उसे 21 रनों से हार मिली. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और अफगानिस्तान की टीम को 148 रन पर रोक दिया, लेकिन कप्तान मिशेल मार्श की टीम ये छोटा टारगेट भी चेज नहीं कर पाई और 127 रन ही बना सकी.
PAT CUMMINS - FIRST BOWLER TO TAKE 2 HAT-TRICKS IN T20I WORLD CUP HISTORY. 🚀 pic.twitter.com/mBVTBJLiL9
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 23, 2024
अफगान टीम के हीरो
अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजी में रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राइहिम जादरान ने कमाल किया फिर गेंदबाजी में नवीन उल हक और गुलबदीन नईब ने जलवा दिखाया. गुरबाज ने 49 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्कों के दम पर 60 रन किए, जबकि इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली थी, फिर गेंदबाजी में गुलबदीन ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए और 20 रन दिए, नवीन ने अपने 4 ओवर्स में 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया.
कमिंस की लगातार दूसरी हैट्रिक
इस मैच में कमिंस ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जनत को टिम डेविड के हाथों कैच कराया था, फिर अगली गेंद पर गुलबदीन नाइब को ग्लेन मैक्सवेल से कैच कराया. इससे पहले 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने राशिद खान को पवेलियन की राह दिखाई थी. यह कमिंस की इस विश्व कप में लगातार दूसरी हैट्रिक है. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी हैट्रिक विकेट लिया था.
टी20 में में दो हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन?
टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाज
T20I में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज