Travis Head Australia vs India, 3rd Test: ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी. अब एक बार फिर से उन्होंने अपने बल्ले से टीम इंडिया के गेंदबाजों पर कहर बरपाया है. उनके साथ-साथ स्टीव स्मिथ भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. स्मिथ ने अर्धशतक जड़ दिया है. दोनों बल्लेबाज भारत के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. ट्रेविस हेड के शतक ने ऑस्ट्रेलिया को फ्रंट फुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. दूसेर टेस्ट में गदर काटने के बाद तीसरे टेस्ट में भी ट्रेविस हेड भौकाल काटते नजर आ रहे हैं. भारत को उन्होंने विकेट के लिए तरसा दिया है.
भारत के गेंदबाजों को स्मिथ और ट्रेविस की साझेदारी को तोड़ना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने 200 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है और एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो रहा है. भारत को इस समय विकेट की शख्त जरूरत है.
Back-to-back centuries for Travis Head in the series 💯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 15, 2024
His ninth overall in Tests, one third of which have come against India 😮 https://t.co/PupB4ooHCb #AUSvIND pic.twitter.com/t4ZbWxCddv
ट्रेविस हेड ने तीसरे मैच में भी भारत से जीत छीनकर ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दी थी. और एक बार फिर से वह यही करते हुए दिख रहे हैं. ट्रेविस हेड और स्टिव स्मिथ की जोड़ी अभी भी मैदान पर दमदार खेल दिखा रही है. गाबा में पिछली तीन पारियों में शून्य पर आउट होने वाले ट्रेविस हेड ने चौथी पारी में शतक जड़कर शून्य के हैट्रिक के सूखे को खत्म कर दिया है. गाबा में ट्रेविस हेड की पारियां कुछ इस प्रकार रही हैं.
84(187)
24(29)
152(148)
92(96)
0(1)
0(1)
0(1)
101*(115)
टीम इंडिया को इस समय विकेट की जरूरत हैं. कपतान रोहित शर्मा को रणनीति में बदलाव करके ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की साझेदारी को खत्म करना ही होगी नहीं तो भारत के लिए बढ़ी मुश्किल हो सकती है. इस खबर को लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 234 रन बना लिए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को यही कोशिश करनी चाहिए कि किसी भी तरह कंगारुओं को 300 के स्कोर पर रोके. जैसे-जैसे ये स्कोर आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे टीम इंडिया के लिए मुश्किल होती जाएगी.