Travis Head: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने करोड़ों हिंदुस्तानी खिलाड़ियों का दिल तोड़ा था और विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. इस फाइनल में स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शतक लगाताक अपनी टीम को जीत दिलाई थी लेकिन अब इसी खिलाड़ी ने एक बड़ा बयाम दिया है.
हेड का मानना है कि भारत को वो विश्व कप जीतना चाहिए था. बता दें कि टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन 11वां मुकाबला वे दुर्भाग्य वश नहीं जीत सके. इस तरह भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया का अपने घर पर वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. हालांकि, अब हेड ने एक बड़ा बयान दिया है.
हेड ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया है कि " अहमदाबाद में जब डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ऑउट हुए तो वहां पर बहुत शोर था. ये एक ऐसा स्टेडियम था, जहां पर मैंने अपने पूरे करियर के दौरान सबसे अधिक शोर सुना था. जिस तरह से भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में खेला था. मुझे लगता है कि भारत के इस वर्ल्ड कप को जीतना चाहिए था और उनके पास भी जीतने का मौका था. हालांकि, उसके बाद जब मेरी और मार्नस की एक साझेदारी हु, तो हम इसे जीतने में कामयाब रहे."
Travis Head said - "It's One of the loudest stadiums I have ever heard when Warner & Steve Smith got out on Final. The way India played in that Tournament, It sort of felt like it was their tournament to win but then I had a good partnership with Marnus & changed the momentum". pic.twitter.com/qwMXqHHqxQ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 4, 2025
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से आमने-सामने होने वाली हैं. टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीनों मुकाबले जीते हैं और अंकतालिका में खुद को टॉप पर समाप्त किया है. ऐसे में एक बार फिर से दोनों टीमें आमनेे-सामने आने वाली हैं.