IPL 2025

टीम इंडिया को WTC से बाहर करने के बाद ट्रैविस हेड ने श्रीलंका में मचाई तबाही, चौके-छक्के की बरसात कर गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

Sri Lanka vs Australia, 1st Test: ट्रैविस हेड ने इस मैच में 40 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला. इसी के साथ ओपनर के  तौर पर वे अपनी पहली पारी में हिट साबित हुए.

Imran Khan claims
X

Sri Lanka vs Australia, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका में मौजूद है, जहां पर दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लिया और स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड को पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान पर भेजा. इस मुकाबले के जरिए हेड का टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर डेब्यू हुआ.

इस खिलाड़ी ने ओपनिंग करते हुए अपने खेलने के अंदाज को नहीं बदला और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. उनके सामने श्रीलंकाई गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आए और इस खिलाड़ी ने देखते ही देखते अर्धशतक जड़ दिया. हेड पहली बार पारी की शुरूआत करने के लिएओ मैदान पर उतरे थे और इसी इनिंग में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को शानदार शुरूआत दिला दी.

ट्रैविस हेड का शानदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने उनका ये फैसला सही साबित किया और पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. हेड ने इस मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए हॉफ सेंचुरी लगा दी और मात्र 36 गेंदों पर ये कारनामा किया.

हेड ने इस मैच में 40 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला. इसी के साथ ओपनर के  तौर पर वे अपनी पहली पारी में हिट साबित हुए. इससे पहले सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ पारी की शुरूआ करते हुए नजर आए थे और चोट की वजह से वे इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और ऐसे में हेड को पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पैट कमिंस को आराम

बता दें कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था और इसी वजह से नियमित कप्तान पैट कमिंस को इस सीरीज से आराम दिया गया है और उनके स्थान पर स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है.

India Daily