IND vs AUS: DSP ने ट्रेविस हेड को किया आउट, नन्हें भारतीय फैन ने दर्शक दीर्घा में मनाया धमाकेदार जश्न, वीडियो वायरल

India vs Australia 3rd Test: मोहम्मद सिराज ने गाबा टेस्ट में ट्रेविस हेड को आउट किया तो भारतीय फैन के गुस्से वाले रिएक्शन ने सबका ध्यान खींचा, यह रिएक्शन एक छोटे बच्चे का है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस बच्चे के रिएक्शन पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

Anubhaw Mani Tripathi

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्टेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में मैच काफी दिलचस्प रहा. मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड टेस्ट में कुछ आपसी झड़प हो गई.  जिसके बाद से BGT में तनाव का माहौल बना हुआ है. दरअसल, ट्रेविस हेड पिछले कुछ सालों से भारतीय फंस के दिल तोड़ने में सबसे आगे रहे है. यही वजह है कि क्रिकेक्ट फंस दक्षिणपंथी के साथ नफरत और प्यार का रिश्ता विकसित किया है.

सिराज और हेड के बीच बढ़ा तनाव

एडिलेड टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई गर्मागर्मी का असर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भी दिख रहा है. पिछले कुछ सालों में ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली हैं, जिससे भारतीय फैंस के बीच उनके लिए प्यार और नाराजगी का अनोखा मिश्रण बन गया है.

गब्बा टेस्ट का रोमांचक मोड़

गब्बा टेस्ट के अंतिम दिन मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट कर भारतीय फैंस को जश्न का मौका दिया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने एक शॉर्ट लेंथ डिलीवरी फेंकी. हेड ने इसे लेग साइड पर बड़े शॉट के लिए मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर गली क्षेत्र में चली गई.

ऋषभ पंत ने आसानी से कैच पकड़ लिया. कैच के बाद स्टैंड में बैठे एक छोटे भारतीय फैन का गुस्से भरा रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैन ने हेड को आक्रामक अंदाज में विदाई दी, जिसे देखना काफी दिलचस्प था.

क्या भारत खींच सकता है यह मैच?

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89/7 पर घोषित कर भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया. 50 ओवर बाकी रहते हुए यह मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश में आउट हो रहे हैं, वहीं भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी की है. फैंस को अंतिम सत्र में एक यादगार मुकाबले की उम्मीद है.