menu-icon
India Daily

IPL 2025: ट्रेविस हेड के बल्ले ने रच दिया इतिहास, आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बनें दूसरे बल्लेबाज

IPL 2025: ट्रैविस हेड आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ​​आंद्रे रसेल के नाम 545 गेंदों में यह रिकॉर्ड है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Travis Head became second fastest batsman to score 1000 runs in IPL
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 1000 रन पूरे कर लिए. हेड अब आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

575 गेंदों में पूरा किया 1000 रन का सफर

ट्रेविस हेड ने यह उपलब्धि सिर्फ 575 गेंदों में हासिल की. उनसे तेज केवल कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 545 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था. इस रिकॉर्ड के साथ हेड ने खुद को टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की सूची में और मजबूत कर लिया है.

आईपीएल में अब तक का सफर

हेड ने आईपीएल की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 2016 और 2017 में की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान 2024 में मिली जब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. उसी सीज़न में उन्होंने 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए और टीम के लिए कई अहम पारियां खेलीं.

टीम के साथी क्लासेन भी सूची में शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद के ही विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो वीरेंद्र सहवाग सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की ताकत का नया उदाहरण

ट्रेविस हेड की यह उपलब्धि ना केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आईपीएल जैसे बड़े मंच पर भी बेखौफ प्रदर्शन कर सकते हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद को आगे आने वाले मैचों में काफी मजबूती मिलेगी.

Topics