SRH Vs LSG: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड नाम का तूफान आया. इस तूफान ने ऐसी तबाही मचाई की लखनऊ के नवाब हवा में उड़ गए.
WHAT. A. CHASE 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
A 🔟-wicket win for @SunRisers with more than 🔟 overs to spare!
Scorecard ▶️ https://t.co/46Rn0QwHfi#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/kOxzoKUpXK
लखनऊ के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं गिरा पाए. हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफान ला दिया. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों लाजवाब बल्लेबाजी की है. इनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद ने 10 विकेट से मुकाबला जीतकर प्वाइंट टेबल पर 14 अंकों के साथ नंबर तीन पर पहुंच गई है. वहीं, लखनऊ इस हार के बाद नंबर 6 पर आ गई है.
A stylish strike to end a stylish chase!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
Simply special from the #SRH openers 🤝
Recap the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/2xUlOlS1kk
ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 28 गेंदों पर 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
Just one of those Travis Head starts 💥😉#SRH 64/0 already in the chase!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/I91EkXCmvq
लखनऊ की ओर से सबसे महंगे यश ठाकुर साबित हुए. उन्होंने 2.4 ओवर में 47 रन दिए. वहीं, नवीन उल हक ने 2 ओवर में 37 तो रवि बिश्नोई ने 34 और कृष्णप्पा गौतम ने 29 रन दिए. इसके अलावा एक ओवर में आयुष बडोनी ने 19 रन लुटाए.
लखनऊ की ओर से आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया था. वहीं, पूरन ने भी 26 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कप्तान के एल राहुल ने 33 गेंदों पर 29 और कुणाल पांड्या ने 24 रनों की पारी खेली.