menu-icon
India Daily
share--v1

T20 World Cup 2024: वो 10 बैटर, जिन्होंने उड़ाए गेंदबाजों के होश, किसने ठोके सबसे ज्यादा रन?

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का सफर एक शानदार और यादगार महामुकाबले के साथ खत्म हो चुका है. ये मुकाबला भारतीयों के लिए और खास इसलिए हो जाता है क्योंकि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में परचम लहराते हुए 17 साल बाद टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस पूरे टूर्नामेंट में कई बल्लेबाज ने अपने बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.   

auth-image
Gyanendra Tiwari
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

T20 World Cup 2024: 2 जून को शुरू हुए टी20 विश्व कप का 29 जून को समाप्त हुआ. इस विश्व कप में भारतीय टीम ने अपना परचम लहराते हुए विजयी गाथा लिखी. टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बतौर कप्तान रोहित शर्मा की यह पहली ट्रॉफी थी. इससे पहले टीम इंडिया उनकी कप्तानी में फाइनल में पहुंचकर आईसीसी की 2 ट्रॉफी हार चुकी थी. 1 थी टेस्ट चैंपियनशिप और दूसरी ट्रॉफी थी वनडे विश्व कप 2023 की. लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप 2024 में हिटमैन शर्मा की टीम ने इतिहास रच दिया. रोहित ने अपने बल्ले से आग उगली. इस विश्व कप में कई बल्लेबाजों ने अपने बैट से गेंदबाजों की हवा निकाली.

आइए जानते हैं कि टी20 विश्व कप 2024 में कौन से ऐसे 10 बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने बल्ले गेंदबाजों के होश उड़ाए हैं. आइए एक नजर इस टूर्नामेंट के टॉप 10 बल्लेबाजों पर डालते हैं.

T20 विश्व कप 2024 के टॉप 10 बल्लेबाज

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान)
रोहित शर्मा (भारत)
ट्रैविस माइकल हेड (आस्ट्रेलिया)
क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका)
इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)
निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
एंड्रीस गुस्ताव स्टेफनस गौस (USA)
जोस बटलर (इंग्लैंड)
सूर्य कुमार यादव (भारत)
हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका)

1. रहमानुल्लाह गुरबाज़

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने बल्ले से खूब कहर बरपाया. उनके आगे विरोध टीम के गेंदबाज पानी मांगते नजर आए. इस टूर्नामेंट में सबसे रन गुरबाज़ के ही बल्ले से निकले. उन्होंने 8 मैचों में 124 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 281 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 80 रन रहा.

2. हिटमैन रोहित शर्मा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से खतरनाक तबाही मचाई. सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली. 8 पारियों में 156 की स्ट्राइक रेट के साथ 257 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 92 रन था, जो उन्होंने सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.  रोहित ने इस टूर्नामेंट में 15 छक्के जड़े.

3. ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने भी अपने बल्ले से इस टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 पारियों में 158 की स्ट्राइक रेट के साथ 255 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 76 रन रहा, जो उन्होंने भारत के खिलाफ सुपर 8 में बनाया था.

4. क्विंटन डिकॉक

इस पूरे टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 9 पारियों में 140 के स्ट्राइक रेट और 27 की औसत से 243 रन बनाए. फाइनल मुकाबले में 31 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली.  उनकी पारी ने एक समय के लिए भारत को सकते में डाल दिया था.

5. इब्राहिम जादरान

इस पूरे विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. पहली दफा था जब अफगान के लड़ाके विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. यहां तक पहुंचना ही अफगानिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. इब्राहिम जादरान ने अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 8 पारियों में 107 की स्ट्राइक रेट के साथ 231 रन बनाए.

6. निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने बल्ले से खूब कहर बरपाया. 7 पारियों में 146 की स्ट्राइक रेट और 38 के औसत से निकोलस पूरन ने टूर्नामेंट में 228 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17  छक्के लगाए.

7. एंड्रीस गुस्ताव स्टेफनस गौस

पहली दफा आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही यूएसए की टीम ने भी टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 तक का सफर किया था. एंड्रीस गुस्ताव स्टेफनस गौस ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी. उनके बल्ले से 6 पारियों में 151 की स्ट्राइक रेट और 43 की औसत से 219 रन निकले.

8. जोस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट में खेली 8 पारियों में बटलर के बल्ले से 158 की स्ट्राइक रेट और 42 की औसत से 214 रन निकले. उनका सर्वोच्च स्कोर 83 रन नॉट आउट था.

9. सूर्य कुमार यादव

360 के नाम से मशहूर टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में सभी का दिल जीता. उन्होंने विषम परिस्थितियों में भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. SKY ने इस टूर्नामेंट में 8 पारियों में 135 की स्ट्राइक रेट और 28 की औसत से 199 रन बनाए.

10. हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की सांसे रोक दी थी. उनके बल्ले से निकल रहे छक्के भारतीय फैंस की धड़कन बढ़ा रहे थे. 17वें ओवर में पहली गेंद पर जब हार्दिक पांड्या ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा तब भारतीय फैंस के जान में जान आई. हेनरिक ने टूर्नामेंट में 9 मैचों में 126 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए.