IND vs NZ Test: भारत दौरे पहले बदल गया कीवी टीम का कप्तान, टिम साउदी ने क्यों किया रिजाइन?

New Zealand New Test Captain: भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. टिम साउदी ने कप्तानी छोड़ दी है. जानिए कौन बना नया कप्तान?

Twitter
India Daily Live

New Zealand New Test Captain: भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है. श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से हार के बाद न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह अनुभवी ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. लाथम इससे पहले भी कई मौकों पर न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहली बार पूर्णकालिक कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया है.

टिम साउदी ने कप्तानी छोड़ने पर क्या कहा?

टिम साउदी ने कहा कि उन्होंने टीम के हित में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. साउदी ने बताया 'न्यूजीलैंड की कप्तानी करना मेरे लिए बेहद खास रहा है. मैंने हमेशा अपने करियर में टीम को प्राथमिकता दी है और मेरा मानना है कि यह फैसला टीम के लिए सही है. अब मैं अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करके टीम की बेहतर सेवा कर सकता हूं.'



साउदी के कप्तान के रूप में आंकड़े

35 साल टिम साउदी ने 2022 में केन विलियमसन के बाद टेस्ट कप्तानी संभाली थी. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में टीम को लीड किया, जिसमें से 6 हारे और इतने ही जीते, 2 मैच ड्रॉ रहे. कप्तान के रूप में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई. पिछले 14 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38.60 की औसत से 35 विकेट लिए, जो उनके करियर के औसत 28.99 से काफी अधिक था. श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्होंने 49 ओवर में सिर्फ 2 विकेट मिले थे.

न्यूजीलैंड की टीम की घोषणा अभी बाकी

न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम की घोषणा नहीं की है. कीवी टीम 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी, जबकि दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे और तीसरा 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम ने हाल में बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी है.