menu-icon
India Daily

TNPL Auction 2024: सबसे महंगे 5 खिलाड़ी, Sai Kishore ने रचा इतिहास

TNPL Auction 2024: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 12 जून से होगा. इससे पहले 7 फरवरी को ऑक्शन हुआ, जिसमें साईं किशोर और संजय यादव ने इतिहास रचा.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
TNPL Auction 2024
Courtesy: Twitter

TNPL Auction 2024: 7 फरवरी को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन हुआ, जिसमें साई किशोर पर पैसों की खूब बारिश हुई है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को तिरुप्पुर तमीजहंस ने पूरे 22 लाख रूपयों में खरीदा है. इसके साथ ही वह टीएनपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. साई आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. ऑक्शन के दौरान साई के अलावा संजय यादव को  त्रिची ग्रैंड चोलस ने 22 लाख रूपयों में अपने साथ जोड़ा. 

TNPL Auction 2024: ये खिलाड़ी बिका सबसे महंगा, देखें टॉप 5 की लिस्ट

  1. साई किशोर- 22 लाख (तिरुप्पुर तमीजहंस)
  2. संजय यादव- 22 लाख (त्रिची ग्रैंड चोलस)
  3. हैरी निशांत- 15.4 लाख (सलेम स्पार्टन्स)
  4. अभिषेक तनवर- 12.2 लाख (चेपॉक सुपर गिल्लीज़)
  5. टी नटराजन- 11.25 लाख (तिरुप्पुर तमीजहंस)

टीएनपीएल 2024 शेड्यूल

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 12 जून से होगा. यह पूरे एक महीने तक चलेगा. 12 जुलाई को फाइनल खेला जाना है. कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 

टीएनपीएल 2024 में हिस्सा लेने वाली टीमें

  1. सलेम स्पार्टन्स
  2. चेपॉक सुपर गिल्लीज़
  3. डिंडीगुल ड्रेगन
  4. लाइका कोवई किंग्स
  5. इड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस
  6. बा11सी त्रिची
  7. सीकेम मदुरै पैंथर्स
  8. नेल्लई रॉयल किंग्स