ये कैच कमाल का है...जितेश शर्मा ने पकड़ा 'फ्लाइंग कैच', Video

पारी के तीसरे ओवर में दर्शन नालकंडे की एक शॉर्ट पिच गेंद पर गायकवाड़ का पुल शॉट सही से नहीं लगा और गेंद हवा में उछलते हुए शॉर्ट फाइन लेग की ओर चली गई. जितेश ने करीब 14-15 मीटर की लंबी दौड़ लगाई और फिर दौड़ते हुए एक फुल लेंथ डाइव लगाई.

Social Media

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच वडोदरा में 16 जनवरी को खेला गया. इस मुकाबले में क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा शानदार पल देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने एक शानदार कैच लपका.  महाराष्ट्र को 381 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करना था और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से बेहतरीन शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन जितेश शर्मा ने कुछ ऐसा किया कि गायकवाड़ का ये प्रयास जल्दी ही समाप्त हो गया. 


पारी के तीसरे ओवर में दर्शन नालकंडे की एक शॉर्ट पिच गेंद पर गायकवाड़ का पुल शॉट सही से नहीं लगा और गेंद हवा में उछलते हुए शॉर्ट फाइन लेग की ओर चली गई. जितेश ने करीब 14-15 मीटर की लंबी दौड़ लगाई और फिर दौड़ते हुए एक फुल लेंथ डाइव लगाई. जितेश ने हवा में उड़ते हुए दोनों हाथ फैलाए और गेंद को शानदार तरीके से पकड़ लिया. गायकवाड़ केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस बेहतरीन कैच के बाद विदर्भ के खिलाड़ी तुरंत मैदान पर दौड़ पड़े और जितेश को गले से लगा लिया.

इसी मैच में जितेश शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया. उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. हालांकि, जितेश की इस शानदार पारी की ज्यादा चर्चा नहीं हुई, क्योंकि उनसे पहले आए तीन बल्लेबाजों ने धमाल मचाया.

करुण नायर की शानदार पारी

विदर्भ के दोनों ओपनर ध्रुव शॉरी और यश राठौड़ ने शानदार शतक बनाए, जबकि टीम के कप्तान करुण नायर ने भी बेहतरीन 88 रन की पारी खेली. करुण नायर ने सिर्फ 44 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए और इस सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इस सीजन में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, क्योंकि वह लगातार पांचवें शतक से चूक गए, लेकिन एक बार भी आउट नहीं हुए और इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 752 रन बना लिए हैं.