रेप केस में जेल जाएगा ये बड़ा क्रिकेटर, कोर्ट ने सुनाई सजा

Sandeep Lamichhane: एक बड़ा क्रिकेटर रेप केस में जल जाने वाला है. कोर्ट ने उसे दोषी माना हैं और जेल की सजा सुनाई है. एक लड़की ने अपने साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.

Gyanendra Sharma

Sandeep Lamichhane: एक बड़ा क्रिकेटर रेप केस में जल जाने वाला है. कोर्ट ने उसे दोषी माना हैं और जेल की सजा सुनाई है. एक लड़की ने अपने साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इस खिलाड़ी का नाम संदीप लामिछाने है. दोषी पाए जाने के बाद काठमांडू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उन्हें आठ साल की सजा सुनाई है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, शिशिर राज ढकाल की बेंच ने बुधवार, 10 जनवरी को सुनवाई के बाद मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया. बेंच ने 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया और क्रिकेटर को पीड़िता को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया. इसकी पुष्टि अदालत के अधिकारी रामू शर्मा ने की है.

संदीप लमिछाने पर क्या है आरोप?

पिछले दिनों इस क्रिकेटर में रेप का आरोप लगा था. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शिशर राज ढ़काल की बेंच ने संदीप लमिछाने को दोषी करार देते हुए 8 साल जेल की सजा सुनाई. बताते चलें कि संदीप लमिछाने नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में नाबालिग लड़की ने संदीप लमिछाने पर रेप का आरोप लगाया था. संदीप लामिछाने पर सितंबर 2022 में रेप का केस हुआ था. वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. जैसे ही संदीप नेपाल पहुंचे, उन्हें काठमांडू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

लमिछाने का करियर

लमिछाने नेपाल के मशहूर क्रिकेटर हैं. देश के अलावा वे आईपीएल में खेल चुके हैं. नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं जो आईपीएल में खेला. आईपीएल 2018 सीजन में संदीप लमिछाने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे.