menu-icon
India Daily

शादी से पहले ही पिता बन गए थे ये 3 क्रिकेटर, लिस्ट में 2 स्टार बल्लेबाज हैं शामिल

Cricketers' Love Story: क्रिकेट की दुनिया में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिता पहले बन गए और शादी बाद में की. ये तीनों ही खिलाड़ी अपने-अपने देश के स्टार प्लेयर हैं. डेविड वार्नर संन्यास ले चुके हैं, जबकि हार्दिक पांड्या और जो रूट अभी भी खेल रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
These 3 cricketers
Courtesy: Twitter

Cricketers' Love Story: क्रिकेट की दुनिया में कई लव स्टोरी चर्चा में रहीं. कुछ कपल एक हो गए तो कुछ बिछड़ गए. कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो शादी के पहले ही पिता बन गए थे. इनमें टीम इंडिया का एक बेस्ट ऑलराउंडर, जबकि 2 विदेशी स्टार बल्लेबाजों का नाम भी है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने गर्लफ्रेंड को ही जीवनसाथी बना लिया. इन तीन में से 2 खिलाड़ियों का जीवन सही चल रहा है, जबकि एक खिलाड़ी के रिश्ते में खटास की खबरें हैं. आइए जानते हैं ये प्लेयर्स कौन हैं...

1. हार्दिक पांड्या- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शादी से पहले ही पिता बन गए थे. जब हार्दिक सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक के साथ रिलेशनशिप में थे, तभी नताशा प्रेग्नेंट हुई थी. पांड्या ने 1 जनवरी 2020 में अपनी सगाई की का ऐलान किया था, इसी साल उन्होंने खुलासा किया था कि नताशा प्रेग्नेंट हैं, इसके बाद लॉकडाउन के दौरान पांड्या ने शादी की और फिर फैंस के साथ पिता बनने की खबर शेयर की थी. फिलहाल नताशा-हार्दिक के रिश्ते में खटास है और दोनों के बीच तलाक की खबरें तेज हैं.

हार्दिक टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं. वो टेस्ट, वनडे और टी20 में जलवा दिखा चुके हैं. टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक ने फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड किए थे. उनके नाम 11 टेस्ट में 532 रन, 86 वनडे में 1796 रन, 100 टी20 मैचों में 1492 रन हैं.

2. जो रूट- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो बिना शादी के पिता बन चुके हैं. रूट ने अपनी गर्लफ्रेंड कैरी कॉरटेल से मार्च 2016 में सगाई की थी, लेकिन जनवरी 2017 को कॉरटेल ने अपने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अलफ्रेड विलियम रूट रखा गया है. शादी के बाद दोनों के घर एक बेटी भी हुई, जिसे इजाबेल नाम दिया गया है.

जो रूट इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं,  141 टेस्ट में 11804, 171 वनडे मैचों में 6522 रन, 32 टी20 मैचों में 893 रन बनाए हैं.

3. डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर भी शादी से पहले बाप बनने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने साल 2015 में कैंडिस से शादी की थी, जबकि उनकी पहली बेटी का जन्म 2014 में ही हो गया था. अब इस कपल के घर पर तीन बेटियां हैं, जो अपने पापा को सपोर्ट करने कई बार स्टेडियम में भी नजर आ चुकी हैं.

डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट में 8786, 161 वनडे में 6932 जबकि 110 टी20 मैचों में 3277 रन बनाए हैं. वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.