menu-icon
India Daily

सिर्फ कोहली नहीं, इन 10 क्रिकेटर्स ने अपने बच्चों का रखा अनोखा नाम, जानें सभी का मतलब

Unique Name of Cricketers children: हम आपके लिए कुल 10 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने अपने बच्चों का नाम हटकर रखा. हम इन बच्चों के नाम और अर्थ भी आपको बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
These 10 Indian Cricketers have unique names

Unique Name of Cricketers children: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस बार बेटे को जन्म दिया है. इससे पहले इस कपल के यहां एक बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम वामिका रखा गया है. इस नाम की खूब चर्चा हुई थी. अब विरुष्का ने अपने बेटे का भी अनोखा नाम 'अकाय' रखा है, जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं. इस नाम की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है. विराट कोहली अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने अपने बेटे का यूनिक नाम रखा है, इस लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. 

1. विराट कोहली- विराट ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है. जिसका अर्थ है, कोई निर्धारित आकार ना हो अर्थात वो निराकार हो'. हिंदू धर्म में भगवान शिव को निराकार माना गया है,  जिनका कोई आकार नहीं है, जो निराकार हैं.

2. महेंद्र सिंह धोनी- पूर्व भारतीय कप्तान ने बेटी का नाम जीवा रखा है, जिसका अर्थ चमक, प्रतिभा, प्रकाश, भगवान का प्रकाश. होता है. जीवा 9 साल की हो चुकी है. 

3. युवराज सिंह- टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रहे युवराज सिंह और हेजल कीच ने अपने बेटे का नाम ओरियन रखा है. इस नाम का मतलब  एक नक्षत्र तारे से है. ओरियन का जन्म 2022 में हुआ था. आज वो 2 साल से ज्यादा का हो गया है.

4.हरभजन सिंह- दिग्गज स्पिनर रहे भज्जी ने बेटी का नाम हिनाया हीर प्लाहा रखा है. हिनाया का मतलब चमक, उज्ज्वल, सुंदर, मन को भाने वाला और परी होता है. 

हरभजन सिंह के यहां एक बेटा भी है, जिसका नाम जोवन वीर सिंह रखा है. जिसका अर्थ सुंदर है. जोवन का मतलब है- यौवन भी होता है. 

5. हार्दिक पंड्या- टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है. जिसका अर्थ स्थिर करने वाला, रोकने वाला, स्थापित करने वाला, स्थिर होता है. अगस्त्य एक वैदिक ॠषि भी थे.

6. गौतम गंभीर- पूर्व भारतीय क्रिकेटर गंभीर की दो बेटियां अजीनन और अनाइजा हैं. इन दोनों नाम अरबी मूल के हैं. अज़ीन का अर्थ है सुंदरता, जबकि अनाज़ा का अर्थ है- सम्मानजनक.

7. आशीष नेहरा- पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज नेहरा ने बेटी का नाम अरियना रखा है. अरियना का अर्थ 'सबसे पवित्र'. अरियना नाम का अर्थ "जीवन से भरा, शुद्ध और पवित्र" होता है. 

8. अजिंक्‍य रहाणे- भारतीय खिलाड़ी रहाणे ने अपनी बेटी बेटी को आर्या नाम दिया. आर्या का अर्थ है- कुलीन महिला, सम्मानित, दोस्त, वफादार, परोपकारी, शुभ.

9. सुरेश रैना- टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर सुरेश रैना ने अपनी बेटी का नाम ग्रेसिया रखा है, जिसका अर्थ है- शालीन और सौम्य होता है. रेना ने बेटे को रियो नाम दिया, जिसका अर्थ नदी, प्रकृति की शक्ति और जीवन के स्रोत का प्रतीक है है.

10. शिखर धवन- बाएं हाथ के ओपनर शिखर ने अपने बेटे का नाम जोरावर रखा है, जिसका अर्थ सबसे बहादुर होता है. फिलहाल जोरावर अपनी मां आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है.